/mayapuri/media/post_banners/9fcce4cc201ab2d12822cad093d57ae9aada7976ca72c979db77aee68bb248bb.png)
Koi... Mil Gaya: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कोई... मिल गया' (Koi... Mil Gaya) आज भी कल्ट मानी जाती है. यह भारतीय सिनेमा की पहली सफल साइंस-फिक्शन फिल्म रही है, जिसे बच्चों और बड़ों दोनों ने पसंद किया है. वहीं ऋतिक रोशन स्टारर कोई...मिल गया ने आज मंगलवार, 8 अगस्त को 20 साल पूरे कर लिए है. इस मौके पर निर्देशक राकेश रोशन (Rakesh Roshan) और ऋतिक रोशन फिल्म 'कोई... मिल गया' के बारे में खुलकर बात की.
कृष 4 में वापस आएगा जादू (Will Jaadoo return in Krrish 4)
/mayapuri/media/post_attachments/a212b1136485509628af9fb0b181c17a3bb42f32daa2dafdb094591b77993331.jpg)
राकेश रोशन द्वारा निर्देशित, ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा -स्टारर साइंस-फाई ड्रामा 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के 20 साल पूरे होने की खुशी में मेकर्स ने 'कोई... मिल गया' को दोबारा रिलीज (Koi... Mil Gaya Re Release)करने का फैसला किया है. फिल्म के किरदार और गाने आज भी फैंस के बीच लोकप्रिय हैं. खासकर 'जादू' आज भी बच्चों का पसंदीदा किरदार है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन से पूछा गया क्या कृष 4 में जादू (Jaadoo) वापस आएगा. जिसका जवाब देते हुए राकेश रोशन ने कहा कि "मैंने जादू को ईमेल किया है और मैं उसके जवाब का इंतजार कर रहा हूं." इस जवाब पर अपने पिता की प्रतिक्रिया सुनने के बाद ऋतिक रोशन जोर-जोर से हंसने लगे .
कोई...मिल गया ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
/mayapuri/media/post_attachments/876e6b436dcf5a768bf998d2229c4d9031e51fcfe8eeec3a2301a73869350c46.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3e3eee39daf428c78256948ba8e622809b399b6e524d03647e7f0454681a3a92.jpg)
ऋतिक के पिता राकेश रोशन द्वारा निर्देशित, कोई...मिल गया 2003 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में रेखा , जॉनी लीवर, मुकेश ऋषि और हंसिका मोटवानी सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं. कोई...मिल गया ने राकेश रोशन की सफल सुपरहीरो फ्रेंचाइजी, कृष और कृष 3 के लिए आधार स्थापित किया, जो क्रमशः 2006 और 2013 में रिलीज़ हुए थे. वहीं फैंस काफी समय से कृष 4 के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)