/mayapuri/media/post_banners/b5ef7f809b8bccfc08475e8137353971a8da416e66b557eb9778cbd4989218ab.jpg)
आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद यहाँ आने के लिए क्योंकि मुझे ऐसा लगता है यह हमारे लिए बहुत स्पेशल फ़िल्म है बहुत सारे रीज़न है. हमारी सबसे बड़ी सिनेमा की एक्ट्रेस इस फ़िल्म में है करीना कपूर ख़ान. मैं आपको नहीं बता सकती कि मैं कितनी एक्साइटेड हूँ कि करीना की जानें जान बहुत अच्छा एक्सपीरियंस है मैं इस फ़िल्म की स्टोरी लाइन अपनी बातों में बता सकती हूँ. फ़िल्म में सस्पेंस भी है इसमें ड्रामा भी है क्राइम भी है रोमांस भी है और बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स है. इस फिल्म के कैरेक्टर बहुत अच्छे हैं सुजॉय घोष ने फिल्म डायरेक्टर किया है. मुझे नहीं पता है कि आप लोग क्या देखते हैं नेटफ्लिक्स पर लेकिन हाँ जानें जान बहुत अच्छा एक्सपीरियंस देगी. विजय वर्मा और जयदीप अहलावत का इसमें बहुत अच्छा रोल है कि ये सभी ही बहुत ही अलग रोल में नज़र आएंगे.
सवाल - करीना आप गेम चेंजर है और सबसे बड़ी बात कि आप अपना पहला डेब्यू नेटफ्लिक्स के साथ कर रही हैं आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगी?
जवाब - में इस बार ज़्यादा नर्वस हूँ क्योंकि मुझे ऐसा लगता है जो चीज़े 23 साल पहले थी वो चेंज हो गई है और जब मैं प्रोमो देख रही थी, तब मुझे लगा लोग मुझे बहुत पास से देखने वाले हैं इसलिए मैं बहुत नर्वस हूँ. हम सबने बहुत मेहनत की है और सुजॉय ने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है. मुझे बोला गया कि हम बुक पर काम करते हैं और मैंने बोला अच्छा आईडिया है, बस फिर शुरू हो गया, और उस टाइम पर मैं भूत पुलिस की शूटिंग कर रही थी और उस टाइम पर मैं प्रेग्नेंट थी जेह से और मैंने फिर बोला सुजॉय को हम इसको नेटफ्लिक्स के लिए क्यों नहीं करते क्योंकि सब इतना कुछ कर रहे है नेटफ्लिक्स पर और मुझे पीछे नहीं रहना और मुझे बहुत अच्छे एक्टर्स के साथ काम करना है. उन्होंने मुझे बोला जयदीप प्रोफेसर के रोल के लिए अच्छा रहेगा और विजय इस रोल के लिए और उसके बाद मैंने एक बार भी नहीं सोचा और हाँ कर दिया. मैं कभी कभी शॉट के बीच में रुक जाती थी इन दोनों की एक्टिंग देखते हुए की इतनी अच्छी एक्टिंग. ये दोनों बहुत नेचुरल है. नेटफ्लिक्स ने हमे मौका दिया इतनी प्यारी स्टोरी बताने का वो भी इतने सारे मसाले के साथ.
जयदीप से सवाल - जयदीप आप इस फिल्म में मैथमेटिशियन का रोल प्ले कर रहे हैं, मतलब आपने इतने अच्छे अच्छे रोल्स किये है , आप ऐसा क्या सोचते है रोल के लिए हाँ करने से पहले?
जवाब - ऐसा कुछ नहीं है बस यही सोचता हूँ कुछ नया करना को मिल जाए, जब टीम अच्छी हो बहुत कुछ आसान हो जाता है. जब मेरे पास स्क्रिप्ट आई और मैंने जब स्क्रिप्ट को सुना तो मुझे लगा कहानी बहुत अलग है.
विजय से सवाल - आपका तो 6वा नेटफ्लिक्स शो है, आप बता दीजिये बहुत प्यार है ना नेटफ्लिक्स से या नेटफ्लिक्स को आपसे प्यार है?
जवाब - मैं एक बहुत अच्छे रिलेशनशिप में हूँ नेटफ्लिक्स के साथ, हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है.
एंकर : आप बहुत अच्छे लग रहे हैं रोल और बाकी रोल्स से बहुत अलग भी लग रहा है.
विजय का जवाब - ये बहुत अच्छा रोल है ऑफिसर का और मुझे लगा ये एक अच्छा चेंज है.
करीना से सवाल - आपको हमेशा हमने एक ग्लैमर रोल में देखा है और अब माया के रोल में तो आपने अपने में कुछ चेंज किया रोल के लिए?
जवाब - हाँ मतलब आप सबने मुझे हमेशा ग्लैमर रोल में देखा है तो ज़्यादा तो चेंज नहीं पर हाँ थोड़ा चेंज आया है. अभी फोकस माया का रोल था बस और किसी चीज़ से ज़्यादा.
जयदीप से सवाल - बहुत इमोशंस है फिल्म में जैसे हमने देखा जलन है, दोस्ती है तो आप को सुजॉय ने आपको ब्रीफ क्या दिया था और तैयारी किया रोल के लिए?
जवाब - मुझे पहले ही बोला था ये एक लव स्टोरी है और वो आदमी माया के लिए कुछ भी कर सकता है पर उस बन्दे में माया के लिए कुछ नेगेटिव नहीं है, वो सोचता है वो ज़िंदा ही बस माया के लिए है और उसको थोड़ी जलन शुरू हो जाती है क्योंकि करण माया की ज़िन्दगी में आ जाता है और उनकी भी हिस्ट्री है. मुझे बस उस भाव को पकड़ना था जो सुजॉय दिखाना चाहता था.
विजय से सवाल - आपका ये 4था रिलीज़ है इस साल का, मतलब बैक टू बैक रिलीज़ हो रहा है सब आपके लिए ये साल काफी अच्छा है, तो आप क्या कहेंगे?
जवाब - मैं खुश हूँ ऐसा टाइम आया है मेरी ज़िन्दगी में , मेरा काम बाहर आ रहा है और लोग उससे कनेक्ट कर पा रहे है और मैं तो चाहता हूँ सब बोले कि ये साल विजय वर्मा का था.
सुजॉय से सवाल : आपको ऐसे जॉनर क्यों इतना पसंद है और हमेशा एक फीमेल किरदार होती ही है?
जवाब - मुझे ये कहानी बहुत पसंद थी और मुझे इन् किरदारों के साथ जीना था करण, नरैन और माया. मुझे पता करना था ये कैसे बिहेव करते.
करीना से सवाल - आपने बताया की सैफ बोलते हैं के प्रिपेयर होने के लिए और आप कैसे होती है और सैफ का क्या रिएक्शन था जाने जान को लेकर?
जवाब - सैफ बहुत एक्ससाइटेड है इस फिल्म के लिए क्योंकि कुछ हिस्ट्री उसकी जुड़ी है इस फिल्म से और प्रोमो भी उसने 3-4 बार देखा है.
सवाल - आपका ये पहला इंटेस रोल है कैसा फील कर रहे हो?
जवाब - मैंने बहुत इंटेस रोल किये है बस आप लोग याद नहीं रखते आप सब को बस पू और गीत याद रहती है, मेरा ओमकारा में'भी इंटेस रोल था.
?si=_ue1-lFEWB9IhIEa