/mayapuri/media/post_banners/397a4ade1c3c33c86e600459b424104f3a8550c6e8be0ea868a9963464442632.jpg)
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ इन दिनों अपने लुक को लेकर काफी सुर्खियों में है। वह अब अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ अपनी बॉडी से सबको अपना दीवाना बना रहे है। दरअसल जैकी श्रॉफ इन दिनों अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।
हाल ही में जैकी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में वह अपनी मस्कुलर बॉडी में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ जैकी कैमरे के सामने जबरदस्त अंदाज में पोज भी दे रहे है। जैकी के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। जैकी 61 की उम्र में भी बेहद हैंडसम लग रहे है। उन्होनें आज कल के युवा एक्टर्स को भी पीछे छोड दिया है। जैकी के इस लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लड़किया उनकी फिट बॉडी की दिवानी है।
फिल्मों की बात करें तो 'पलटन' के अलावा जैकी जॉन अब्राहम की फिल्म 'रॉ', गुजराती 'वेंटिलेटर', 'प्रस्थानम', और सलमान खान की 'भारत' में नजर आएंगे।