जैकी श्रॉफ को शॉर्ट फिल्म के लिए मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड, जानिए फिल्म क्यों है खास

author-image
By Sangya Singh
New Update
जैकी श्रॉफ को शॉर्ट फिल्म के लिए मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड, जानिए फिल्म क्यों है खास

बॉलीवुड फिल्मों से लंबे समय से दूरी बनाने के बाद बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ आजकल खबरों में छाए हैं। हाल ही में उन्हें एक फिल्म के लिए अमेरिका में अवॉर्ड मिला है। उनकी ये शॉर्ट फिल्म एक क्रिमिनल थ्रिलर फिल्म है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म का नाम 'शून्यता' है। ये फिल्म एक वेब शॉर्ट फिल्म है, जो पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई थी।

हजारों फिल्मों में चुना गया

जैकी श्रॉफ की इस फिल्म को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 'बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' में बेस्ट फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया है। फिल्म का निर्देशन चिंतन सारदा ने किया है। 22 मिनट की इस फिल्म में जैकी का क्रिमिनल अंदाज लोगों को काफी पसंद आया है। फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को हजारों फिल्मों में से चुना गया है। खबर है कि फिल्म 'शून्यता' को लॉस एंजेलिस के एक थिएटर में एक हफ्ते तक लगातार दिखाया गया। जिसके बाद इसको बेस्ट फिल्म के लिए चुना गया है।

आपको बता दें 'बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' समारोह का आयोजन 3 मार्च को मैक सेनेट स्टूडियो में आयोजित किया गया। फिल्म के निर्देशक सारदा ने फिल्म को मिले पुरस्कार पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'ये पुरस्कार पाना 'शून्यता' फिल्म के लिए बड़े ही सम्मान की बात है। इस फिल्म में प्रतिभाशाली कलाकारों और जैकी सर के काम करने पर मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं'।

आपको बता दें कि फिल्म 'शून्यता' की ज्यादातर शूटिंग रात को ही की गई है। फिल्म में जैकी के दमदार डायलॉग भी हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ के अलावा बाल कलाकार मच्छिंद्र गडकर, सुनील वेद और लेख टंडन मुख्य किरदार में हैं।

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram परa जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories