Advertisment

जानिए अपने जेंटलमैन में क्या खूबियां चाहती है जैकलीन फर्नांडिज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
जानिए अपने जेंटलमैन में क्या खूबियां चाहती है जैकलीन फर्नांडिज

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अ जेंटलमैन' को लेकर चर्चा में बनी हुई। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें जैकलीन और सिद्धार्थ की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है।

Advertisment

अभी हाल ही में जब जैकलीन से पूछा गया की उन्हें निजी जिंदगी में किस तरह के जेंटलमैन की तलाश हैं...तो इस पर जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि, जो इंसान सच्चे दिल का हो, मेरे लिए वह ही जेंटलमैन है.  मैं हमेशा चाहती हूं कि मेरा जेंटलमैन बनावटी न हो. वह खुद के साथ भी पूरी ईमानदारी से पेश आए. उसे ट्रैवलिंग पसंद हो और कुकिंग भी आती हो. मुझे कुंकिंग आती भी है और पसंद भी है, लेकिन मैं मानती हूं कि केवल लड़की ही क्यों कुकिंग करे. उसके पार्टनर को भी साथ में कुकिंग करना चाहिए. मैं अपने पार्टनर के साथ कुकिंग करना चाहती हूं।

आपको बता दें की राज-डीके के निर्देशन में बनी 'अ जेंटलमैन' में सिद्धार्थ जैकलीन के अलावा सुनील शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories