/mayapuri/media/post_banners/fe590bbc89a2eae445729326e8ce44e3b50ce651e329b94fea3efc0cb4055e2a.jpg)
ऐसा लग रहा है कि फिल्म 'जुड़वा 2' में एक साथ काम करने के बाद बॉलीवुड ऐक्टर वरुण धवन और ऐक्ट्रेस जैक्लीन फर्नांडीस एक दूसरे के कुछ ज्यादा ही क्लोज हो गए हैं। दरअसल वरुण ने सोशल मीडिया पर जैक्लीन के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है। जिसमें वो पोल डांस सीख रहे हैं और इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे जैक्लीन उन्हें पोल डांस सिखा रही हैं।
वरुण को देख हंस रही है जैक्लीन
फोटो में वरुण, जैक्लीन की तरह ही पोज बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगा रहा है कि ये उनके लिए थोड़ा मुश्किल है। वरुण की इस कोशिश को देखकर जैक्लीन हंस रही हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले जैक्लीन ने भी पोल पर आसन करते हुए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। और उसके कैप्शन में लिखा था योगिनी।
दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है
बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त फिटनेस के लिए खास पहचान रखने वाली जैक्लीन वैसे तो अक्सर ही अपनी फिटनेस से जुड़ी फोटोज शेयर करती रहती हैं। लेकिन वरुण के साथ उनकी इस फोटो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वरुण सिर्फ उनके कोस्टार ही नहीं बल्कि उनके अच्छे दोस्त भी बन गए हैं। और दोनों के बीच बहुच अच्छी बॉन्डिंग भी हो गई है।