/mayapuri/media/post_banners/f5d843f363e35cfa2fa438a00342102d364c5b6b32ef9ac7f23b2ff8583725a0.jpg)
1995 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'कुली नंबर 1' का सीक्वल बनने जा रहे है। इसके पहले पार्ट को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और इसके रीमेक को भी वही डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म में वरुण के साथ सारा अली खान नजर आएंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/7bb74c6d60cf29d3e0053af3efd2a6b374fa70603dffd37956912053103fe4b2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/15dcbbc370a14a004a91bbdadfd2599c1aae0bc16c3aa64b5366cb741743033a.jpg)
हाल ही में अब इस फिल्म की कास्ट को लेकर एक खंबर सामने आ रही है की इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, सारा अली खान की बहन के रोल में नजर आ सकती हैं। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन सारा की बहन का रोल करना चाहती हैं। अगर यह खबर सच हुई तो जैकलीन 'जुड़वा 2' के बाद एक बार फिर वरुण धवन संग रोमांस करती नजर आएंगी।'कुली नंबर 1' में इस रोल को कंचन ने किया था। कंचन और करिश्मा के पिता के रोल में कादर खान थे, जो कंचन और गोविंदा की शादी करवाना चाहते थे। पोर्टल की एक दूसरी खबर के मुताबिक, कादर के रोल में परेश रावल नज़जर आ सकते हैं। फिल्म अगले साल 1 मई को रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/e7ecb9ea9c951b070f6feaa285f75b67dbca234b7b3e4b3f6b025178bb1abc17.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fadd68767a19d68cc7c06a5e7e229260cce33d27a5bf408192ff36a371c6f626.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)