Advertisment

Jacqueline Fernandez फिर से मस्ती के मूड में आई नज़र

author-image
By Sulena Majumdar Arora
Jacqueline Fernandez फिर से मस्ती के मूड में आई नज़र
New Update

हाल फिलहाल जैकलीन फर्नांडिस जिन वजहों से सुर्खियों में हैं, उन वजहों से वो कभी भी न्यूज़ में नहीं रहना चाहती थी. शायद यही वज़ह होगी कि उन्होंने सोशल मीडिया में  अपनी एक्टिविटीज़ कम कर दिए थे, जिससे उनके फैंस बहुत दुखी और चिंतित हुए. आखिर धीरे धीरे जब तूल पकड़े हुए केस की खबरें थोड़ी ठंडी पड़ने लगी तो जैक्लीन अब धीरे धीरे वापस सोशल मीडिया में पहले की तरह मस्त मज़ेदार पोस्ट्स देने लगी है. 

उनकी पिछली पोस्ट को देखकर तो जैक्लीन के फैंस के मुँह में पानी आ गया और यह बात मैं किसी भी गलत ढंग से नहीं कह रही हूँ, सचमुच, उन्हें देखकर सब ललचा उठे. जी नहीं, ना उन्होंने कोई सेक्सी फोटोशूट पोस्ट की, ना कोई 'लत लग गई' टाइप की डांस की. जैकलीन ने बस चाव से अपने हाथों से खाना खाया. उन्होंने अपने फैंस के साथ थोड़ी मस्ती करते हुए कहा कि क्या कोई बता सकता हैं कि वो क्या खा रही है? 

https://www.instagram.com/p/CnJSC1BLbx4/

उनका ऐसा पूछना था कि लोग लेंस लगा लगा कर जैकलीन का खाना देखने लगे. बहुत सारे फैंस ने कहा, "लगता है यह बहुचर्चित स्वादिष्ट श्री लंकन डिश है जिसका नाम है 'लामप्रेस'." एक और फैन ने कहा, "केले पत्तों के बंडल में परोसी जाने वाली द अल्टीमेट श्रीलंकाई मील, जिसे लामप्रेस कहते है. हैपी ईटिंग." किसी ने कहा, "लम्प राइस, श्रीलंकन फूड." जैकलीन के बहुत सारे फॉलोअर्स ने गेस किया कि जैकलीन अंडे के साथ बिरियानी खा रही है. 

https://www.instagram.com/p/Cm34WD6t0mN/

क्योंकि जैकलीन श्रीलंका की है इसलिए लोग गेस लगा रहे हैं कि जैकलीन कोई श्रीलंकाई  क्विजीन खा रही है. अब लोगों ने तो अपने अपने हिसाब से जैकलीन के प्रश्न का ज़वाब दे दिया अब जैकलीन की बारी है कि वो बताए कि दरअसल वो क्या खा रही थी? खैर, वो जो भी खा रही होगी लेकिन इतना तो साफ है कि उनपर लगने वाले हाल के इल्ज़ामों की परेशानियों से उबर कर अब जैकलीन नॉर्मल नज़र आ रही है और सोशल मीडिया में फिर से मस्ती के मूड में आ गई है. जल्द ही उनके फैंस उन्हें अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल के साथ फिल्म 'क्रैक' में देखेंगे.

#jacqueline fernandez #jacqueline fernandez news
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe