Advertisment

जैकलीन फर्नांडीज को ED ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम दर्ज किया!

author-image
By Richa Mishra
जैकलीन फर्नांडीज को ED ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम दर्ज किया!
New Update

जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ रंगदारी के केस में उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. खबरों के अनुसार ED कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है. जैकलीन को ED ने 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी बनाया है. चार्जशीट में लिखा गया है कि जैकलीन जानती थीं कि सुकेश चंद्रशेखर अपराधी था.
आपको बता दें कि सुकेश का मामला 200 करोड़ की वसूली से जुड़ा हुआ है. जिसकी जांच ED कर रही है. जैकलीन को इस मामले में कई बार समन भेजा गया. वो पिछले हफ्ते भी दिल्ली के ED ऑफिस में भी बयान दर्ज कराने आई थीं.
सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये दिया था. इसमें से 7 करोड़ 15 लाख रुपये की FD हुई थी. इस रकम को अप्रैल महीने में ED ने सीज कर लिया था. इसके अलावा 15 लाख रुपये कैश भी सीज कर लिए  थे.

जैकलीन ने अपने बयान में अब तक यही कहा है कि सुकेश से उनकी जान-पहचान बतौर फैन के रूप में हुई थी. इसके अलावा सुकेश का उनसे कोई लेना-देना नहीं है. वो फैन के रूप में ही उन्हें महंगे गिफ्ट्स देता था. लेकिन ED इस बात से सहमत नहीं है. ED का कहना है कि अगर ये सबकुछ वसूली के पैसों से किया गया है, तो ये सब भी क्राइम के तहत आता है. जांच में ये बात सामने आई थी कि सुकेश ने जैकलीन के पैरेंट्स और विदेश में रहने वाली उनकी बहन को महंगी गाड़ियां गिफ्ट में दी थीं. उनके भाई को भी 15 लाख रुपये दिए थे. सुकेश ने उन्हें को एक घोड़ा भी गिफ्ट दिया था.
जब सुकेश और करोड़ों की वसूली का मामला सामने आया था, तब उसकी जैकलीन के साथ कुछ प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हो गई थीं. इस फोटोज को देख सभी चौंक गए थे. इस पर जैकलीन ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लोगों से गुजारिश की थी कि ऐसा न करें.

जैकलीन इन दिनों अपने काम में बिजी हैं. वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'राम सेतु' में नज़र आएंगी,  इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने कुछ दिनों पहले की थी. जैकलीन के पास रणवीर सिंह की 'सर्कस' भी है. वो हाल ही में रिलीज फिल्म 'विक्रांत रोणा' में नजर आई थीं. 

#bollywood latest news in hindi #bollywood latest news in hindi mayapuri #latest news in hindi #jacqueline fernandez #money laundering case #ED
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe