/mayapuri/media/post_banners/6800f16e2cb169bfda492099e0fdfebe0c753fe3d86d5649aef25a8cedfc0d75.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी फिल्मों के अलावा अपने हॉट और सेक्सी लुक की वजह से भी सुर्खियों में रहती है। वह अपने बोल्ड अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती है। उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हाल ही में एक बार फिर जैकलीन की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल जैकलीन को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/c100f47c9ba36db668cc25ab1ff001d810bb52eda2b369208b80cabf766ed127.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/04b90c06f27cd8057b17289bd57c5fe0ce3b141970026acd78e47d42cadf3b48.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/010170047689200a373d104bedf99e54519d9345db3cc9ae6fe350c20f6e3f24.jpg)
इस दौरान जैकलीन पिंक कलर के डीप नेक टॉप के साथ ब्लू डेनिम जींस पहने हुए नजर आई जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही थी। इसी के साथ उन्होंने रेड और ब्लैक शेड्स लगाए थे जो उनके लुक को और भी परफैक्ट बना रहे थे। जैकलीन ने कैमरे को क्यूट और ग्लैमरस अंदाज में पोज दिए। इस दौरान वह बेहद मस्ती भरे अंदाज में दिख रही हैं।उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/69c95302925d4c853c9cbeb9d5d35d1d4e33939c0698c1c61c3bffcd7eb334a8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/92a1a689d353101bdf79469e1447ab910da1927b6ba5b119420846a417bd9077.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/510f73fe76437f5df7d1f4208ad7a1bd9ee5783043bc5060d792e0df04e3a75c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a877e9d31d51925fed800839afb4be853c2e261f41da0dbf8fb84d3d456985b5.jpg)
जैकलीन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी हॉट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उनका सेक्सी लुक फओंस को बेहद पसंद है। व्रकफंट की बात करें तो जैकलीन जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ड्राइव में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली है। इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/e0a53e9532236ad542e266d144f0900634271402e5e252e48468ec2051e15ea0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e5d58c09a456262b2b456f3d2a393c6bb25eb42c2fd947dbb791b141428b1cda.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7177f7c1d20ab345fe1f83bab2a128d3b881cec360bec7d4a1442a3c089a6125.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)