/mayapuri/media/post_banners/d36b3b2c0a7bcd45f0448658ff4f5033d206b0b8bab0c7459e4d93b8911587ea.jpg)
अपनी डेब्यू फिल्म में दमदार किरदार निभाने के बाद अब जाह्नवी कपूर एक चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने जा रही है जी हाँ कुछ दिन पहले यह खबर आयी थी जाह्नवी गुंजन सक्सेना पर बनने वाली बायॉपिक में काम करेंगी जिसकी शूटिंग उन्होंने शुरू कर दी है। बता दें कि गुंजन सक्सेना करगिल युद्ध के दौरान पहली भारतीय महिला आईएएफ पायलट अधिकारी थीं।
युद्ध के दौरान उन्होंने न सिर्फ डटकर दुश्मनों का मुकाबला किया बल्कि घायल हुए सैनिकों को करगिल से अस्पताल पहुंचाने में भी बड़ी मदद की। इस बहादुरी भरे कारनामे के लिए गुंजन सक्सेना को शौर्य चक्कर से भी सम्मानित किया गया था।
ऐसी शौर्य गाथा और इसके किरदार यानी गुंजन सक्सेना को पर्फेक्शन के साथ फिल्मी परदे पर उतारने के लिए जाह्नवी कपूर को कड़ी मेहनत करनी होगी। इसकी तैयारी उन्होंने शुरू भी कर दी है। जाह्नवी का गुंजन सक्सेना के लुक में एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस फोटो को उनके फैन क्लब ने शेयर किया है। यहीं इसके बाद जाह्नवी कारन जौहर की फिल्म 'तख़्त' में भी नजर आएँगी।