/mayapuri/media/post_banners/aa5be0ca58a4de63bb747344b15e05dc063c12ad8143cf3a1ff0b6d0833017ef.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलिवुड की दुनिया में कदम रखा हैं। और इस फिल्म में लोगों को उनका लुक बेहद पसंद आया है। फिल्म में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी लोगों को उनका लुक काफी पसंद आता है। जाह्नवी की फोटोज अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।
हाल ही में एक बार फिर जाह्नवी की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल उन्होंने अपना एक फोटोशूट करवाया है। जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। फोटोशूट की तस्वीरों में जाह्नवी रेड कलर की बेहद सेक्सी ड्रेस पहने काफी दिख रही हैं। ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप और खुल बाल जाह्नवी के लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। तस्वीरों में उनका सेक्सी और बोल्ड अंदाज साफ नजर आ रही है। जाह्नवी बेहद सेक्सी अंदाज में पोज भी दे रही है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-Tbt फिट होने के लिए seeusoon। फऐंस को उनकी यह तस्वीरें बेहद पसंद आ रही है। उनकी तस्वीरें पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
बता दें की जाह्नवी इन दिनों आईएएफ ऑफिसर गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग में बिजी है। फिल्म में जाह्नवी के अलावा सुपरस्टार दलकीर सलमान और अंगद बेदी भी नजर आएंगे। इसके अलावा जाह्नवी स्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी। इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में हैं।