/mayapuri/media/post_banners/ca79ba5f739a4665788192833065db58d4a41b43ec45d1a8fc33a81ad6b1180b.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्ह्वी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने अब तक 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। दर्शक फिल्म में जान्ह्वी कपूर की ऐक्टिंग की बहुत तारीफ कर रहे हैं।/mayapuri/media/post_attachments/ef399583c1e81083d198cc27b74cda2c851b8673b0234661bc6330fe7a686dfd.jpg)
'धड़क' से पहले ही स्टार बन गई थी जान्ह्वी
आपको बता दें, फिल्म 'धड़क' का कुल बजट तकरीबन 70 करोड़ रुपये है। वैसे तो जान्ह्वी फिल्म के रिलीज होने से पहले ही स्टार बन गई थीं, वहीं इसकी सक्सेस के बाद जान्ह्वी का टशन और भी ज्यादा बढ़ गया है। हाल ही में जान्ह्वी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।/mayapuri/media/post_attachments/3edbbfaee56f70908da504471ef94754ea8d4c51ebdc721a403ea7aba18ef7fb.jpg)
जान्ह्वी ने पहनी 33 हजार रु की टी-शर्ट
इस दौरान जान्ह्वी व्हाइट कलर की टीशर्ट में नजर आईं जो Bouche Saint Laurent की है। जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस यूनिक टीशर्ट की कीमत 33 हजार रुपये है।/mayapuri/media/post_attachments/080a36e3dc8a5d3b24e977d2b69a0956dcdac72a600cdc75438e246f0fef882c.jpg)
जान्ह्वी के जूते की कीमत 1 लाख 37 हजार रुपए
इसके साथ ही उन्होंने Balenciaga के जूते भी पहन रखे थे जिनकी कीमत 1 लाख 37 हजार रुपये है। वह हमेशा की तरह क्यूट अंदाज के साथ कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रही हैं।/mayapuri/media/post_attachments/bc79e0a96bb2e9c9afa823f1093601b1108bdbe6c953de8dbfa6a9f6d24fe16c.jpg)
पिंक बॉटल को हमेशा साथ रखती हैं जान्ह्वी
इतना ही नहीं, इस दौरान उनके हाथ में उनकी फेवरेट बॉटल भी नजर आई। आपको बता दें, जन्ह्वी अपनी इस बॉटल को हर जगह अपने साथ ही रखती हैं।/mayapuri/media/post_attachments/44eef23604025e24391912f8e1b1b8949acef7b0dd2adaadd288e38250b0178a.jpg)
राजामौली की अगली फिल्म में नजर आएंगी जान्ह्वी
फिल्म की बात करें तो जान्ह्वी और ईशान की फिल्म 'धड़क' मराठी भाषा की फिल्म सैराट का आधिकारिक हिंदी रीमेक है। जिसका प्रोडक्शन करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स ने किया है। जान्ह्वी, ईशान के अलावा फिल्म में आशुतोष राणा ने अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा जान्ह्वी जल्द ही बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म 'RRR' में भी नजर आने वाली हैं।/mayapuri/media/post_attachments/40dc10a5bf340e1af465b5b25a323cbec7fbfbcdd8f3d770712dc59f2ae0b0de.jpg)
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)