Advertisment

Video: जान्ह्वी कपूर किस फिल्म के लिए सीख रही हैं बेली डांस, आप भी देखिए ये शानदार वीडियो

author-image
By Sangya Singh
New Update
Video: जान्ह्वी कपूर किस फिल्म के लिए सीख रही हैं बेली डांस, आप भी देखिए ये शानदार वीडियो

जाह्नवी कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' से अपना एक्टिंग स्किल दिखाकर लोगों का दिल तो जीत लिया। वहीं, अपने फैंस के लिए अब जान्ह्वी ने अपना डांसिंग स्किल भी दिखाया है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेली डांस करती नज़र आ रही हैं। वीडियो में उनके परफेक्ट एब्स भी नज़र आ रहे हैं।

Advertisment

इस वीडियो से जान्ह्वी का डांस टैलेंट देखने मिल रहा है। बता दें कि जाह्नवी ने ये डांस किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि 'धड़क' के डायरेक्टर शशांक खेतान का DD2 चैलेंज लिया और ये डांस परफॉर्म किया। वीडियो में वो पिंक कट-आउट ब्रालेट टॉप और वाइट शॉर्ट्स में नज़र आ रही हैं।

बता दें कि शशांक खेतान 'डांस दीवाने 2' के जज हैं। उनके साथ इस शो को माधुरी दीक्षित और कोरियोग्राफर तुषार कालिया जज करेंगे। जाह्नवी के अलावा शशांक ने ईशान खट्टर और वरुण धवन को भी ये चैलेंज दिया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्ववी के पास अभी 'कारगिल गर्ल', 'तख्त' और 'रूह अफ्जा' फिल्में हैं। 'कारगिल गर्ल' एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है। वहीं 'तख्त' को करण जौहर डायरेक्ट करेंगे। इसमें करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और अनिल कपूर भी हैं। 'रूह अफ्जा' में जाह्नवी के साथ राजकुमार राव नज़र आएंगे।

Advertisment
Latest Stories