बॉलीवुड की दिवंगत फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं हैं, लेकिन इस बार वो अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि नेपोटिज्म को लेकर चर्चा में हैं। जान्ह्वी ने पहली बार नेपिज्म पर चौंकाने वाला बयान दिया है। फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड मे डेब्यू करने वाली जान्ह्वी ने इस मुद्दे पर पहली बार अपनी राय सबके सामने रखी है।
जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में कहा, कि अगर बात की जाए बॉलीवुड में मुझे जो स्थान इस वक्त मिला हुआ है, मैं उसके लायक हूं, तो मैं कहूंगी नहीं। मैं इंडस्ट्री से आती हूं तो मेरे लिए यहां काम करना आसान था, लेकिन अब जब मैं यहां आ गई हूं तो आगे मेरी कोशिश यही है कि मैं बेहतर काम करूं, जिससे लोग मुझे मेरे काम की वजह से पसंद करें।
जाह्नवी ने आगे कहा, कि वे नहीं चाहतीं कि कोई कहे कि वह अपने पिता की वजह से यहां पर आई हैं। वहीं, जब जाह्नवी से पूछा गया कि वो मीडिया अटेंशन को कैसे हैंडल करती हैं तो उन्होंने कहा कि स्टार बनने के लिए हर किसी को एक कीमत चुकानी होती है। लोग मेरे बारे में हर बात जानना चाहते हैं, वहीं पर्सनल और प्रोफ्शनल लाइफ बैलेंस करके चलना थोड़ा मुश्किल होता है।
जाह्नवी के इस बयान से यह साफ हो गया है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म है, लेकिन इस बात को नहीं नकारा जाता है कि कई स्टार्स ने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई है। जाह्नवी के करियर की बात की जाए, तो वह 'धड़क' फिल्म से अपनी पहचान बना चुकी हैं। 'धड़क' फिल्म में जाह्नवी के साथ ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में थे।