New Update
/mayapuri/media/post_banners/c41eff2889c2afe9f594b5bd715971b9db13d8f487953cf733120c1077363765.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। हील ही में जाह्नवी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल जाह्नवी जल्द ही एक नई फिल्म करने वालीं हैं। इसलिए जाह्नवी अपनी आने वाली फिल्म के लिए वजन बढ़ा रही है।
फिलहाल जाह्नवी इन दिनों इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में बिजी हैं। इसमें वह गुंजन सक्सेना की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा वह करण जौहर की मल्टीस्टारर मूवी तख्त में भी दिखेंगी हैं लेकिन अभी इस फिल्म की शूटिंग में देरी है इसलिए जाह्नवी का सारा घयान गुंजन सक्सेना की बायोपिक पर है।
बता दें की जाह्नवी ने वर्ष 2018 में रिलीज फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसमें उनकी अदाकारी को काफी सरहाया गया था।
Latest Stories