/mayapuri/media/post_banners/f7118e1cc5ade5a7e4c3f3c5c3923a81317cc4b90270ef7759ed973d44a8a34d.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अकसर अपने लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उनकी फोटोज अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। फैंस को उनका ग्लैमरस लुक बेहद पसंद है।हाल ही में फिर एक बार जाह्नवी की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल जाह्नवी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
/mayapuri/media/post_attachments/6c45e18bb367427a0f1072b531a817412833525694a171b444d903eee1f91cd3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/35ba291c19fab8d8af5040b7c9b601d61e6afc6f2562297bf8b650757316eba0.jpg)
इस दौरान की जह्नवी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीरों में जाह्नवी पीच कलर के सूट पहने नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। जाह्नवी ने अपने लुक को लाइट मेकअप से कम्पलीट किया था। और पंजाबी जुत्ती पहनी हुई थी। उन्होंने मीडिया कैमरे को मुसकुराते हुए कई पोज दिए। जाह्नवी के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अकसर अपने फोटोशूट की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है।
/mayapuri/media/post_attachments/632e06ab541beae6d7e56dc83b028762d7f0198903857d6c377382b23b610421.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9446ecb3ef8eee968a6f0b303552e43f6e3d539cfb4e469c3280e079c95bbe2b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cfb6549a2d6bc776267f73803e68d35c40c093bb39ab815b344a06511bb62e79.jpg)
वर्कफ्रेंट की बात करें तो जाह्नवी अपने करीयर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' से की थी इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर भी लीड रोल में थे इस फिल्म में जाह्नवी की अदाकारी को लोगों ने खूब सराहा था। फिलहाल जाह्नवी इन दिनों आईएएफ ऑफिसर गुंजन सक्सेना की बायोपिक में बिजी है। इसके अलावा वह स्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी। इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e244d5bec74ff275bbe901614a490bae18b3b5bd8fc00c3fc144e53de5986c81.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/136245df3d5528a07c24b52d1f305c85d72172cdda432a7f57db70ff200cf08a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)