/mayapuri/media/post_banners/e490aa0b29061e6015b4d7aee8bf047a74497201794b3f2d1d69d7f2b9437954.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रूही अफजा की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ लीड रोल में नजर आएंगी हैं। उनकी यह फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में है। इस फिसल्म की शूटिंग इन दिनों उत्तराखंड में हो रही है। वबीं अब इस फिल्म के सेट से जाह्नवी की कुछ तस्वीर वायरल हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/065f5a6e0690f82dff63f1f4870b29f2b42e55edbbbcd4b26b1b060f55966f11.jpg)
इन तस्वीरों में जाह्नवी ब्राउन और ग्रीन कलर के का सलवार सूट में खूबसूरत दिख रही हैं।। इसके साथ ही उन्होंने ग्रे जैकेट कैरी की है। तस्वीरों में जाह्नवी बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। तस्वीर में जान्हवी अपने कुछ खोई-खोई नजर आ रही हैं। इसके अलावा जाह्नवी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जाह्नवी किसी घर के अंदर जाती दिख रही हैं, तभी लोगों की भीड़ उन्हें देखकर चिल्लाने लगी। ऐसा करते देख जान्हवी ने भी मुस्कुराते हुए वेव किया।
/mayapuri/media/post_attachments/fecc4c281ec6c98e3d9a807340d41f2cbdfeb53750adc12774d46bd43c0f7e20.jpg)
फिल्म की बात करें तो यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। खबरों के मुताबिक जान्हवी कपूर इस फिल्म में डबल रोल में दिखाई देंगी। फिल्म अगले साल 20 मार्च को रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/ec5dbcec42a1160690bd433464c26722153b2659ee86e77fc2640d09189854f2.jpg)
इसके अलावा जाह्नवी करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त और गुंजन सक्सेना की बायोपिक में दिखेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/201f76483680d15b21aef83d284b191dc6dfef1be5851b471fa281944cc632e5.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)