/mayapuri/media/post_banners/c00711933e5fb2644fff38338ec613ec11f5c358464b55afed6675ac9ec7f797.jpg)
Janhvi Kapoor Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) फिल्मों के साथ-साथ अपने खूबसूरत लुक को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अक्सर उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सामने आती रहती हैं. जाह्नवी कपूर इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. वहीं अब जाह्नवी कपूर ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह येलो कलर में वेकेशन एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/ed9c306c84f0ef2c93fa91a967179d74bddec99123111c7fe267ea4bb387cad0.jpg)
आपको बता दें जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Instagram) ने शुक्रवार 9 दिसंबर 2022 को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "बिखरे बाल, इंद्रधनुषी आसमान, नमकीन हवाएं और एक अंतहीन सागर".
/mayapuri/media/post_attachments/b90575e7864038945987ede96515507e61d392cb2d0456e8b95ae50c57af37cf.jpg)
इन तस्वीरों देखा जा सकता है कि जाह्नवी खुले आसमान के नीचे बीच पर बेहद खुश नजर आ रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/8be7961e952090c330e25a9efe2973f43c0c1a35a24ebf0afec37cbca4909b27.jpg)
इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर येलो कलर की बिकिनी लुक (Janhvi Kapoor Bikni Look) में नजर आ रही हैं, उनके सामने झील बह रही है. वहीं नेचर का ये नजारा जाह्नवी की खूबसूरती को काफी बढ़ा रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/5d7f525e02141705348f6f6c0f8ed79e2d86fd722dddf6cd683040849743ffaa.jpg)
अगर हम जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'मिली' में नजर आई थीं. यह फिल्म 4 नवंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.
/mayapuri/media/post_attachments/3a17289afac8f1f6481d52990e4fda3cb5a9da86975de60522ae5e4588e2369d.jpg)
इसके साथ ही जान्हवी की दो फिल्में पाइपलाइन में हैं. वह पहले ही वरुण धवन के साथ बवाल की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं और वर्तमान में राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही पर काम कर रही हैं. वह फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका में हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/4948efa21479e5ad09304418389b45de2c287a5d5b9c3a727ab1056d9fcdefe4.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)