/mayapuri/media/post_banners/8ae52bd50a08a1d874ca7bb915779ecdc59020632d7d68ae3191bc9ab655b963.png)
Janhvi Kapoor share BTS Photos from Ulajh: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अब तक कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू दिखा चुकी हैं.जान्हवी कपूर ने पिछले साल 'गुड लक जेरी' और 'मिली' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दिल जीता. फिलहाल जान्हवी लंदन में अपकमिंग फिल्म 'उलझ' की शूटिंग कर रही हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर उलझ से अपनी बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं. जिसको देखने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
'उलझ' से शेयर की जान्हवी कपूर ने तस्वीरें
https://www.instagram.com/p/CuWJcPtozYu/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
बता दें सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित फिल्म 'उलझ' में जान्हवी कपूर एक युवा आईएफएस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की घोषणा कुछ समय पहले की गई थी और फर्स्ट लुक को फैंस ने खूब पसंद किया था. इसमें जान्हवी के साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यूज, सचिन खेडेकर भी शामिल हैं. वहीं एक्ट्रेस ने उलझ का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया हैं. जिसके बाद उन्होंने उलझ से बीटीएस तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "उलझ के 20 दिन पूरे हो गए. आत्मा के लिए भोजन के लिए 20 और चाहिए".
इन फिल्मों में आएंगी नजर जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'उलझ' के अलावा 'बवाल' को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित 'बवाल' 21 जुलाई को रिलीज होगी. इसका प्रीमियर पेरिस में होने वाला है. इसके अलावा उनके पास 'मिस्टर और मिसेज माही', जिसमें वह राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.