रक्षा मंत्रालय से पास नहीं हुआ है गुंजन सक्सेना की बायोपिक का नाम

author-image
By Sangya Singh
रक्षा मंत्रालय से पास नहीं हुआ है गुंजन सक्सेना की बायोपिक का नाम
New Update

धड़क ऐक्ट्रेस जान्ह्वी कपूर इन दिनों गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग में बिजी हैं। बता दें कि गुंजन सक्सेना भारत की पहली हेलिकॉप्टर पायलट रही हैं। जिन्होंने करगिल युद्ध में हिस्सा लिया था। फरवरी में इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरु हो चुकी है। फिल्म का टाइटल’ करगिल गर्ल’ बताया जा रहा है, लेकिन अभी इसे रक्षा मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिली है।

इसी वजह से इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी नहीं किया गया है। खबरों के मुताबिक, फिल्म में जान्ह्वी के अलावा अंगद बेदी भी दिखाई देंगे, जो उनके भाई का किरदार निभाएंगे। वहीं, पिता के किरदार में पंकज त्रिपाठी नज़र आएंगे। खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग लखनऊ के एयरफोर्ट स्टेशन में होगी।

वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर विक्रम बत्रा की बायोपिक को रक्षा मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। यह फिल्म ‘करगिल के शेर शाह’ टाइटल से रिलीज़ होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट को भी मंजूरी मिल गई है। टीम अब शूटिंग शुरु कर सकती है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला हैं। उन्होंने बताया की शूटिंग चंडीगढ़ में मई में शुरु होगी।

#Janhvi Kapoor #upcoming film #gunjan saxena biopic #Ministry of Defense
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe