Advertisment

Janhvi Kapoor और Zeenat Aman New Advertisement की सिजलिंग केमेस्ट्री ने लूटी वाहवाही

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Janhvi Kapoor और Zeenat Aman New Advertisement की सिजलिंग केमेस्ट्री ने लूटी वाहवाही

Janhvi Kapoor-Zeenat Aman: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और बोल्ड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) आए दिन फैंस के बीच अपना बोल्ड अंदाज बिखेरती नजर आती हैं. वहीं इस बार एक्ट्रेस ने 90 के दशक की मशहुर अदाकारा ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) के साथ ग्लैमरस का जलवा बिखेरा हैं. यही नहीं दो पीढ़ियों की फैशन क्वीन जान्हवी कपूर और जीनत अमान को साथ देखकर फैंस दोनों की काफी तारीफें कर रहे हैं.

Advertisment

जीनत अमान और जान्हवी कपूर ने जीता फैंस का दिल

दरअसल, जीनत अमान और जान्हवी कपूर का यह वीडियो एक मोबाइल कंपनी के ऐड शूट का है. विज्ञापन वीडियो की शुरुआत जान्हवी कपूर और जीनत अमान से होती है जो ब्लैक ड्रेस में शानदार पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में वह  सेल्फी लेते हुए म्युजिक पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. विज्ञापन के अंत में 'आइकन' हाथ में हाथ डाले एक साथ चलते हैं. विज्ञापन वीडियो को शेयर करते हुए, कपूर ने लिखा, "@thezeenataman और #OPPOFindN3Flip के साथ, हम एक साथ मिलकर प्रतिष्ठित होने का मतलब फिर से परिभाषित करते हैं! यहां हर फ्रेम में सुंदरता, शैली और क्लास का जश्न मनाया जाता है. @oppoindia #MadeToBeIconic #TheBestFlip".

ज़ीनत अमान और जान्हवी का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो जीनत अमान आखिरी बार आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' में नजर आई थीं. अब, वह मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन वेंचर 'बन टिक्की' से अपनी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जान्हवी कपूर आखिरी बार वरुण धवन के साथ 'बवाल' में नजर आई थीं. इसके अलावा वह 'देवरा' में जेआर एनटीआर के साथ अपना तेलुगु डेब्यू भी करती नजर आएंगी.

Advertisment
Latest Stories