/mayapuri/media/post_banners/5942d7c355033589f0c897203f26028965e9fca80571696d64e7b9d3c8702071.jpg)
Japan Foreign Minister Hails NTR Jr Acting: जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने एक्टर जूनियर एनटीआर की जमकर तारीफ की है. योशिमासा ने अपने भारत दौरे के दौरान सुपरहिट फिल्म 'RRR' देखी. योशिमासा को फिल्म में अहम रोल निभाने वाले Jr NTR काफी पसंद आए. फिल्म देखने के बाद कहा उन्होंने कहा कि जिस जूनून से Jr NTR ने अपना रोल किया है, वो देखना शानदार था.
The Love for #RRRMovie is still pouring ❤️
— Telugu FilmNagar (@telugufilmnagar) July 28, 2023
Japanese Foreign Minister Yoshimasa Hayashi expresses his feeling about #RRR & Man of Masses #JrNTR!!🔥@tarak9999@RRRMovie#TeluguFilmNagarpic.twitter.com/D3ieIlWluE
योशिमासा ने कहा, मैं एक बात को खासतौर से कहना चाहूंगा कि 'RRR' में Jr NTR का रोल बहुत प्रभावशाली है. उनकी प्रतिभा और अपने आर्ट के लिए उनका समर्पण स्क्रीन पर जाहिर हुआ है. योशिमासा हयाशी ने कहा कि फिल्में भी भारत और जापान के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने में अहम कड़ी बन रही हैं.
एसएस राजमौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' बीते साल रिलीज हुई थी. जिसमें जूनियर एनटीआर और रामचरण के अहम रोल थे. इस फिल्म को ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में पसंद किया गया था. ये फिल्म भारतीय इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है.