Advertisment

आमिर के कृष्ण वाले रोल के सपोर्ट में जावेद अख्तर, कट्टरपंथियों को दी चेतावनी

author-image
By Sangya Singh
New Update
आमिर के कृष्ण वाले रोल के सपोर्ट में जावेद अख्तर, कट्टरपंथियों को दी चेतावनी

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जबसे खबर आई है कि आमिर खान 'महाभारत' में कृष्ण का किरदार निभाने वाले हैं, तबसे फिल्म में उनके किरदार को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक मुसलमान आखिर कैसे कृष्ण का रोल निभा सकता है।

जिसपर बॉलीवुड की कई हस्तियां सामने आईं और आमिर खान का सपोर्ट किया है। इस बात को लेकर बहस तेज होती जा रही है। बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने भी आमिर खान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां सेक्युलरिज्म हमेशा से रहा है। यहां पक्षपात की कोई संभावना नहीं है।

ये फिल्म इंडस्ट्री धर्मनिरपेक्षता का गढ़ा है

जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं 1965 में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा था और मेरी सैलरी 50 रुपए महीना थी। मैंने इन 53 सालों में किसी क्षण भी किसी तरह के जातिवाद, पक्षपात का अनुभव नहीं किया। ये फिल्म इंडस्ट्री धर्मनिरपेक्षता का गढ़ा है। कट्टरपंथियों...इसे प्रदूषित करने की कोशिश मत करो'।

इतना ही नहीं, जावेद अख्तर यहीं नहीं रुके, जब एक ट्विटर यूजर ने उनके 50 रुपए महीने के वेतन और धर्मनिरपेक्षता की टिप्पणी पर सवाल उठाया तो उन्होंने कहा, 'मैं ये बताना चाहता हूं कि जब मैं आर्थिक और सामाजिक रूप से बहुत कमजोर स्थिति में था, तब भी मैंने कम से कम किसी भी सांप्रदायिक आधार पर किसी तरह का भेदभाव  महसूस नहीं किया'।publive-image

आपको बता दें, अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' में आमिर कृष्ण की भूमिका निभाएंगे। कृष्ण के किरदार को लेकर भारत में बसे फ्रेंच मूल के पॉलिटिकल राइटर फ्रेंकॉइस गॉतियर ने ट्विटर पर ऐसी बात की जिसके बाद से ही इस मुद्दे पर छिड़ी बहस थमने का नाम नहीं ले रही है।

आपको बता दें कि, फ्रेंकॉइस गॉतियर ने ट्वीट कर लिखा, 'आमिर खान को, जो कि एक मुसलमान हैं, हिंदुओं के सबसे प्राचीन और चर्चित महाकाव्य के किरदार को निभाने का मौका क्यों मिलना चाहिए? क्या बीजेपी भी धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कांग्रेस के रास्ते पर ही चलेगी? क्या मुसलमान एक हिंदू को मेहम्मद का रोल निभाने देंगे ?

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook,

?lang=en'>Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories