जावेद जाफ़री ने एमएक्‍स प्‍लेयर के ‘ओनली फॉर सिंगल्‍स’ के ट्रेलर के लिये डबिंग कर इसका मजा दोगुना किया!

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
जावेद जाफ़री ने एमएक्‍स प्‍लेयर के ‘ओनली फॉर सिंगल्‍स’ के ट्रेलर के लिये डबिंग कर इसका मजा दोगुना किया!

आज के दौर की भागमभाग जिंदगी में एक शब्‍द बेहद प्रचलित है और वह है “संघर्ष” यानी स्‍ट्रगल। इस संघर्ष के साथ एक शब्‍द ऐसा भी है जो हम सभी को आपस में जोड़े रखता है और वह है “जुगाड़”। एमएक्‍स प्‍लेयर के आगामी शो ‘ओनली फॉर सिंगल्‍स’ की कहानी भी इन्‍हीं शब्‍दों के इर्दगिर्द घूमती दिखाई देती है। इस शो में छह सिंगल लोगों की जिंदगी को दर्शाया गया है और इसकी कहानी एक नए शहर में उनकी दोस्‍ती, संघर्षों और जुगाड़ पर आधारित है।

इन्‍हीं भावनाओं को समेट रहे हैं ऐसे ही एक कलाकार जावेद जाफरी, जिनकी जिंदगी एक बैचलर से लेकर इस पल-पल बदलती इंडस्‍ट्री में अपना नाम कमाने के रूप में काफी बदली है। इसलिये, ‘ओनली फॉर सिंगल्‍स’ के ट्रेलर के लिये उनकी आवाज परफेक्‍ट थी।

एमएक्‍स प्‍लेयर के शो ‘ओनली फॉर सिंगल्‍स’ के ट्रेलर के लिये डबिंग करने और अपनी आवाज देने के बारे में जावेद जाफ़री कहते हैं, ‘’जब मैंने पहली बार ‘ओनली फॉर सिंगल्‍स’ का ट्रेलर देखा था तो मेरे दिमाग में यही ख्‍याल आया था कि हम अब तक के सबसे ज्‍यादा बदलते दौर में रह रहे हैं, लेकिन सिंगल्‍स के लिये परेशानियां जस की तस हैं। 15 साल पहले बैचलर के रूप में रहने से लेकर आज के दौर में जुगाड़ से ही काम चलता था और कहानी अब भी वही है, सिर्फ जुगाड़ नया है। ‘ओनली फॉर सिंगल्‍स’ है, लेकिन हंगामा पहले से भी डबल है, तो फिर बने रहिये इसके साथ।‘’

समर शेख द्वारा निर्देशित, ‘ओनली फॉर सिंगल्‍स‘ एक शहरी ड्रामा है जोकि नये शहर में अकेले रहने वाले लोगों की कहानी बयां करता है। इसमें विवान शाह, पूजा बनर्जी, अमन उप्‍पल, दीप्ति सती, शिरीन सेवानी और गुलशन नैन मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। यह कहानी एक नये शहर में सिंगल रहने वाले लोगों के जीवन की वास्‍तविकताओं के इर्द-गिर्द घूमती है।

‘ओनली फॉर सिंगल्‍स’ एमएक्‍स प्‍लेयर पर 28 जून, 2019 से स्‍ट्रीम होगा वह भी फ्री! इसका ट्रेलर 21 जून को लाइव हो रहा है।

Latest Stories