जावेद जाफ़री की फिल्म Jajantaram Mamantaram ने पूरे किए 20 साल

author-image
By Asna Zaidi
New Update
20 years of Jajantaram Mamantaram

20 years of Jajantaram Mamantaram: बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए बल्कि अपने बेहतरीन डांस के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं जावेद जाफ़री ने 2003 की फंतासी एक्शन कॉमेडी जजंतराम ममंतरम (Jajantaram Mamantaram) में अभिनय किया. फिल्म ने भारत को अपना सुपरहीरो दिया, जो जॉय फर्नांडीस द्वारा अभिनीत झामुंडा नामक एक बुराई से दूर के गांव में लोगों को बचाएगा. इसके साथ ही फिल्म जजंतराम ममंतरम ने 20 साल पूरे (20 years of Jajantaram Mamantaram) कर लिए हैं. फिल्म के 20 साल पूरे होने की खुशी में जावेद जाफरी याद करते हैं कि कैसे फिल्म की शूटिंग करना एक मजेदार लेकिन बेहद चुनौतीपूर्ण अनुभव था.

जावेद जाफरी ने फिल्म को लेकर कही  ये बात (20 years of Jajantaram Mamantaram)

आपको बता दें कि फिल्म के 20 साल पूरे होने की खुशी में जावेद जाफरी ने फिल्म की शूटिंग करते हुए अपने अनुभव शेयर किए. उन्होंने उन याददार पलों को याद करते हुए कहा कि, “पूरी फिल्म वीएफएक्स पर बहुत भारी थी और मुझे पूरी फिल्म ब्लू स्क्रीन के सामने शूट करनी थी. उस समय, कोई हरी स्क्रीन नहीं थी, इसलिए यह मेरे चारों ओर नीला हुआ करता था. सबसे मुश्किल काम था बिना किसी कलाकार के अभिनय करना. फिल्म में गुलशन ग्रोवर और मानव कौल के साथ सह-कलाकार रहे अभिनेता को याद करते हुए, माचिस या लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े इधर-उधर रखे गए थे, और मुझे उन वस्तुओं को देखकर संवाद देने थे. उदाहरण के लिए, अगर फिल्म मेरे कंधे पर बैठे बौने को दिखाती है, तो मैं अपने कंधे पर रखी माचिस से बात कर रहा था. मेरे सामने केवल एक ही बार एक अभिनेता था, वह चरमोत्कर्ष के दौरान था, जहाँ मैं झमुंडा से लड़ता हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि हम दोनों एक ही आकार के थे.

डबिंग आर्टिस्ट भी हैं जावेद जाफरी

बता दें टैलेंट के बादशाह जावेद जाफरी एक बेमिसाल डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने गूफी, डॉन कार्नेज और मिकी माउस जैसे कार्टून कैरेक्टर्स को हिंदी में डब किया है. इसके साथ ही फिल्म 'सपने' में प्रभुदेवा के किरदार को भी जावेद जाफरी ने अपनी आवाज दी है.

Latest Stories