/mayapuri/media/post_banners/ad6be7596a881a967f97e60b5c6ed76ec5166968ff90cbe13c9bd80306df4396.png)
Jawan New Promo Out: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जवान (Jawan) की सफलता का आनंद ले रहे हैं. शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर जवान ने केवल 6 दिनों में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पार कर लिया हैं. वहीं जवान की सफलता के बीच अब शाहरुख खान ने जवान का नया प्रोमो (Jawan New Promo) शेयर किया हैं. प्रोमो में शाहरुख खान दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान ने जवान का नया प्रोमो किया शेयर (Shah Rukh Khan has shared Jawan New Promo)
दरअसल, बुधवार, 13 सितंबर 2023 को शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर जवान प्रोमो शेयर किया. जिसमें शाहरुख खान और विजय सेतुपति के किरदारों के बीच आमना-सामना की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं. प्रोमो में शाहरुख दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में हम शाहरुख खान को यह कहते हुए सुन सकते हैं, ''वो अंत है तो मैं काल हूं, वो तीर है तो मैं ढाल हूं. हू पुण्य पाप से परे, चिता से उठती आग हूं. जो ना टले वो श्राप हू. मैं तुम्हारा बाप हूं”. प्रोमो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “बेटा तो बेटा.. बाप रे बाप!! अब ना रुकना चलने दे. अभी अपने टिकट बुक करें!”. वहीं प्रोमो को देखकर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि," "बाप-बाप होता है".
7 सितंबर को रिलीज हुई थी जवान
/mayapuri/media/post_attachments/142488887cb9043f856532645c54914bac94fd14231d058c059db11e5543677f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/18005c85f461c25acad68c1a57261a2ba1631c7a3318315efbeed3c5cdb71444.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e2e27d5e56fb533fb1fa08a1f5a0518a0032f8a0e7b32e73fb451928c622650e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bdace36868f1b2d0152b6f83d4598165f01a0306ca7bf01b4518a0c9b1ab4f28.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8a1725749a6a8d5b6b06469418731d1dc11d32d05d418150118528074ab1c631.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6c60ea8cccba74170e9e76fba7c400a42d4c52dcc0787059ad2d2bed07df3abf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/25129325fb21d8cd6fea98932fc8ab1c4e878214b49e84da1d0ee9bb18f550cc.jpg)
शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा, जवान के कलाकारों में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक, लहर खान, आलिया कुरेशी भी शामिल हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त की भी विशेष भूमिका है. जवान एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है. यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हुई.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)