Jawan Prevue Out: Shah Rukh Khan स्टारर फिल्म जवान का प्रीव्यू हुआ रिलीज By Asna Zaidi 10 Jul 2023 | एडिट 10 Jul 2023 04:52 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Jawan Prevue: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' (Pathaan) के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जल्द ही 'जवान' (Jawan) में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं. फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच जवान का प्रीव्यू (Jawan Trailer) आज 10 जुलाई 2023 को रिलीज हो गया है, जिसमें शाहरुख खान बेहद एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने रिलीज किया जवान का प्रीव्यू आपको बता दें कि एटली द्वारा निर्देशित फिल्म जवान देश की सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर है. वहीं रिलीज किए गए प्रीव्यू में शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. जवान का प्रीव्यू देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. वह खूब कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- बॉलीवुड के किंग. वहीं दूसरे ने लिखा- जवान तूफान लाएगा.वहीं एटली निर्देशित जवान की रिलीज़ डेट 7 सितंबर 2023 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जवान के अलावा डंकी में दिखाई देंगे. इसके बाद वह सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में कैमियो रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनका एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा वह सलमान खान के साथ 'पठान वर्सेस टाइगर' में भी नजर आएंगे. #बॉलीवुड न्यूज #Entertainment News #shah rukh khan #jawan latest news #jawan full details #Nayanthara film Jawan Prevue #Shah Rukh Khan updates #jawan release date #Jawan #bollywood gossips #जवान ट्रेलर #नयनतारा #nayanthara #bollywood news #शाहरुख खान #जवान #Jawan in news #jawan prevue July 10 #Shah Rukh Khan Jawan Prevue #जवान रिलीज की तारीख #जवान मोशन पोस्टर #जवान ट्रेलर की घोषणा #jawan motion poster #jawan trailer announcement #लेटेस्ट न्यूज #बॉलीवुड गॉसिप्स #Latest Gossips #एंटरटेनमेंट न्यूज #Shah Rukh Khan in news #Shah Rukh Khan Jawan film #Shah Rukh Khan in films #Atlee Kumar #shah rukh khan latest news #jawan trailer हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article