/mayapuri/media/post_banners/316a8925612555a7d2bb25e231f9df1d6d158bb055983d34c6911dce47a87066.jpg)
Jawan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर काफी बिजी हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति अहम रोल में नजर आएंगे. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने चेन्नई में फिल्म का शेड्यूल पूरा कर लिया है और इसके बारे में फैंस को अपडेट भी दिया है. शाहरुख खान ने ट्वीट कर फिल्म से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह चिकन 65 की रेसिपी सीखना चाहते हैं.
शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, "30 दिनों के लिए आरसीई टीम में विस्फोट हुआ! थलाइवर ने हमारे सेटों को आशीर्वाद दिया. नयनतारा के साथ फिल्म देखी @anirudhofficial के साथ गहरी चर्चा @VijaySethuOffl & Thalapathy @actorvijay ने मुझे स्वादिष्ट खाना खिलाया . आपके आतिथ्य के लिए Thx @Atlee_dir और प्रिया को अब चिकन 65 रेसिपी सीखने की जरूरत है”.
Wot a 30 days blast RCE team! Thalaivar blessed our sets…saw movie with Nayanthara partied with @anirudhofficial deep discussions with @VijaySethuOffl & Thalapathy @actorvijay fed me delicious food.Thx @Atlee_dir & Priya for ur hospitality now need to learn Chicken 65 recipe!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 7, 2022
शाहरुख खान के ट्वीट से साफ है कि वह Thalapathy से फिल्म 'जवान' के सेट पर मिले थे. जिसके बाद उन्होंने चिकन 65 रेसिपी सीखने की इच्छा जताई. यूजर्स इस पोस्ट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म अगले साल 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.