/mayapuri/media/post_banners/151929ab0da71964bee59fed78e4a71a4a0cbd31dd32e60486c32c0aaf0bb6cc.jpg)
Jawan Trailer Out: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं किंग खान के फैंस जवान के प्रीव्यू और सॉन्ग के बाद फिल्म के ट्रेलर (Jawan Trailer) का बेसब्री से इंतजार कर रहे है जोकि अब खत्म हो चुका हैं. जी हां मेकर्स ने आज 31 अगस्त 2023 को जवान का ट्रेलर रिलीज (Jawan Trailer Out) कर दिया हैं.
जवान के ट्रेलर में दिखा शाहरुख खान का धमाकेदार अवतार
आपको बता दें कि जवान के शानदार ट्रेलर में शाहरुख खान दोहरी भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं.फिल्म में शाहरुख खान एक पूर्व सैनिक की भूमिका निभाते हैं और छह महिलाओं की एक टीम का संचालन करते हैं, जो देश भर में विभिन्न चोरियों को अंजाम देती हैं. वे एक मेट्रो को हाईजैक कर लेते हैं और नयनतारा के पुलिस अधिकारी को मामले का प्रभारी बना दिया जाता है. जब वह 'आलिया भट्ट' का नाम लेता है तो वह उससे पूछती है कि वह क्या चाहता है. हालांकि, ऐसा लगता है कि शाहरुख की भी पहले नयनतारा से शादी हुई थी क्योंकि वे कुछ सीन्स में कुछ रोमांटिक पल शेयरकरते हैं. दीपिका पादुकोण अपने स्पेशल कैमियो में दिखाई दे रही हैं. वहीं विजय सेतुपति अलग-अलग अवतारों में नजर आ रहे हैं.
मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे शाहरुख खान
What is Shahrukh Khan doing in Vaishno devi mandir ?
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) August 30, 2023
Our Temples are not picnic spots. Period. pic.twitter.com/eTriKZsBtz
आपको बता दें कि शाहरुख खान पिछले साल 2022 में अपनी फिल्म 'पठान' की रिलीज से पहले वैष्णो देवी के दर्शन करने आए थे. वहीं इस बार भी जवान की रिलीज से पहले शाहरुख खान 29 अगस्त यानी मंगलवार को मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने देर रात माथा टेका और माता रानी का आशीर्वाद लिया. जवान की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया था. फिल्म की खास बात यह है कि इसमें दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. जवान 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
शाहरुख का वर्कफ्रंट
जवान के बाद शाहरुख खान के पास कॉमेडी-ड्रामा फिल्म डंकी भी हैं जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी नजर आने वाले हैं. वहीं यह फिल्म 2023 के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है. फिल्म राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन, राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी द्वारा लिखित है.
नीचे देखिए जवान का ट्रेलर
?si=41tVBaoaAcbCOpEK