/mayapuri/media/post_banners/5ed6ef1072539df31b67f22e26e5d31fbd677ab064510526d75cd0281b008d2f.png)
Jawan vs Gadar 2 box office collection: 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई गदर 2 (Gadar 2) का खुमार अभी भी सिर चढ़कर बोल रहा है. सनी देओल की एक्शन गाथा गदर 2 ने भारत में एक हिंदी फिल्म के लिए उच्चतम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की हालिया रिलीज जवान (Jawan) को पीछे छोड़ दिया हैं. जहां जवान ने महज 7 दिनों में 366.08 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरी ओर सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि गदर 2 का कलेक्श पहले हफ्ते में जवान के मुताबले ज्यादा रहा. जहां गदर 2 ने छठे दिन 32.37 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं जवान छठे दिन महज 26 करोड़ रुपये पर ही सिमट कर रह गई. इसके साथ ही गदर 2 ने सातवें दिन, गुरुवार 23.28 करोड़ का कलेक्शन किया तो वही जवान ने सिर्फ 21.50 करोड़ रुपये ही कमाएं. इसका मतलब ये हुआ कि गदर 2 का बोलबाला जवान से काफी ज्यादा रहा.
नीचे देखिए जवान और गदर 2 के पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ये रहा गदर 2 के पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/196ebd267a3a1760f971f8801f10be1520df24d38ff53e7a6ed76ac1dd9ff48b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0b550d762d104bacf48bec70f9338bd642692d3135f1f392b4e36b4f19bb2a1c.jpg)
पहला दिन, शुक्रवार- ₹ 40.1 करोड़
दिन 2, शनिवार- ₹ 43.08 करोड़
दिन 3, रविवार- ₹ 51.7 करोड़
दिन 4, सोमवार- ₹ 38.7 करोड़
दिन 5, मंगलवार- ₹ 55.4 करोड़
दिन 6 बुधवार- ₹ 32.37 करोड़
दिन 7, गुरुवार- ₹ 23.28 करोड़
पहले हफ्ते का कलेक्शन-₹ 284.63 करोड़
ये रहा जवान के पहले हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/9771d11094aca678aeefc05da5d3f8f5a91cb2cbc0dfba04ae6ba015c08438d5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/92ca738b5ea6bdf5cf5fec0d0d4fd8b0cda8f682d1e54ba10a2344ad1782c723.jpg)
पहला दिन, गुरुवार- 75 करोड़ रुपये
दिन 2, शुक्रवार- 53.23 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, शनिवार- 77.83 करोड़ रुपये
दिन 4, रविवार- 80.1 करोड़ रुपये
दिन 5, सोमवार- 32.92 करोड़ रुपये
दिन 6, मंगलवार- 26 करोड़ रुपये
दिन 7, बुधवार- 21.50 करोड़ रुपये
कुल 366.08 करोड़ रुपये
इसके साथ ही जवान ने अन्य भाषाओ में तेलुगु और तमिल भाषा में 95 लाख और 85 लाख का कलेक्शन किया.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)