Dharmendra के पीछे दीवानी थीं Jaya Bachchan, देखते ही छिप जाती थीं सोफे के पीछे

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Dharmendra के पीछे दीवानी थीं Jaya Bachchan, देखते ही छिप जाती थीं सोफे के पीछे

करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ( Rocky Aur Rani Ki Prem kahaani) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.  इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) के अलावा शबाना आजमी, जया बच्चन(Jaya Bachchan) और धर्मेंद्र(Dharmendra) भी हैं. वहीं ये पहली बार नहीं हैं जब धर्मेंद्र और जया बच्चन एक साथ दिखाई देंगे उन्होंने इससे पहले भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं. इस बीच धर्मेंद्र (Dharmendra) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के यह स्वीकार करने पर प्रतिक्रिया दी है कि 1971 में जब उन्होंने अपनी फिल्म गुड्डी की शूटिंग की थी, तब उन्हें उन पर बहुत बड़ा क्रश था. 

धर्मेंद्र को देखकर सोफे के पीछे छिप जाती थीं जया बच्चन

दरअसल एक जूम इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र के बारे में कहा गया था कि गुड्डी की शूटिंग के दौरान जया ने स्वीकार किया था कि उन्हें उन पर बहुत बड़ा क्रश था. जया ने गुड्डी के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी. जब जया गुड्डी के सेट पर आती थीं तो वे सोफे के पीछे छिप जाती थीं. वहीं धर्मेंद्र ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, "यह उनका प्यार और सम्मान है. मैं जया और अमिताभ को बहुत लंबे समय से जानता हूं. मुझे अब भी शोले की शूटिंग के दौरान बिताए गए मजेदार पल याद हैं''. वहीं धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि जब फिल्म की पूरी यूनिट 'एक बड़े परिवार' की तरह काम करती थी तो यह पिकनिक जैसा मजेदार होता था, उन्होंने कहा कि जब वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर काम कर रहे थे तो उन्हें भी ऐसा ही महसूस हुआ.

इस दिन रिलीज होगी करण जौहर की फिल्म

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जया और धर्मेंद्र को रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और शबाना आज़मी के साथ एक साथ स्क्रीन पर वापस लाती है. यह फिल्म करण जौहर द्वारा निर्देशित है और 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Latest Stories