तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री व ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की प्रमुख रहीं अम्मा यानी जयललिता को जल्द पर्दे पर पेश किया जाएगा। दरअसल उनकी बायोपिक बनने जा रही है।
जयललिता की बायोपिक फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु में रिलीज की जाएगी। जयललिता पर बनने वाली फिल्म को विब्री मीडिया प्रोडक्शन तले पेश किया जा रहा है। इस फिल्म को तमिल फिल्ममेकर विजय डायरेक्ट करने जा रहे हैं। वहीं,खबरों की मानें तो इस बायोपिक पर फिल्ममेकर विजय ने इस बायोपिक को लेकर प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू भी कर दिया है।
खबरों की मानें तो जयललिता के जीवन पर बन रही बायोपिक को उनकी जंयती 24 फरवरी 2019 में रिलीज की जाएगी। ऐसे में फिल्म को लेकर उनके चाहने वालों में उत्साह देखने को बन रहा है। वहीं, एनटीआर की बायोपिक भी आने वाली है जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। जिसमें विद्या बालन तेलुगु फिल्म के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं।
फिल्म की कास्टिंग अभी तक फाइनल नहीं की गई है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स इस फिल्म का हिस्सा होंगे। साउथ सिनेमा और जयललिता के फैंस अभी से फिल्म की स्टारकास्ट के लिए सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड से जयलिलता के रोल के लिए जो नाम सामने आ रहा है वो हैं ऐश्वर्या राय बच्चन।
जयललिता की बायोपिक के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सामने आने की कई वजह हैं। दरअसल, एक बार सिमी ग्रेवाल के चैट शो के दौरान जब जयललिता से पूछा गया कि उन पर बनने वाली फिल्म में वो किसे अपना रोल करते हुए देखना चाहेंगी। उस समय जयललिता ने ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लिया था। उन्होंने कहा, वो अपने किरदार के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन को पसंद करती हैं।
https://www.youtube.com/watch?time_continue=48&v=1g-CKlgPX-c
जयललिता की गिनती उन दिग्गज राजनेताओं में होती है जिन्होंने राजनीति को सिनेमा से आकर पूरी तरह से बदला था। जयललिता 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रह चुकी थीं। 5 दिसबंर 2016 को जे जयललिता ने आखिरी सांसे ली थी। ऐसे में उनकी फिल्म उनके चाहने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगी।