/mayapuri/media/post_banners/a11384df255d0c9741541f5303a002c898de1c821f80d0bbe9e82dfcada7aa05.jpg)
हॉलीवुड एक्ट्रैस जेनिफर लोपेज अपने हॉट फोटो और सेक्सी फिगर की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। उनके लुक के लोग फैन है। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो जाती है।
हाल ही में फिर एक बार जेनिफर की एक वीडियो सामने आई है। दरअसल, जेनिफर ने अपने गाने का एक क्लिप इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की है। इस वीडियो क्लिप जेनिफर प्यूर्टो रिकन रैपर बैड बनी के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इसी गाने के बीच जेनिफर ने फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में जेनिफर यैलो बिकिनी पहने हुए सेक्सी लुक में नजर आ रही है। वहीं कुछ तस्वीरों में वह रेड हूडी के साथ पैंटी पहने हुए लेटकर बोल्ड पोज दे रही हैं। तस्वीरों में जेनिफर का बोल्ड और सेक्सी अंदाज लोगों को बेहद पसंद रहा है।
बता दें जेनिफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अकसर अपनी हॉट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। जेनिफर के इंस्टा पर करीब 70 मिलियन फॉलोवरस है। जेनिफर लोपेज अपने स्टाइल और स्वैग के लिए जानी जाती हैं। लोग उनके सेक्सी फिगर के दिवाने है।