गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का कहना है कि वो लगातार विकसित होने की कोशिश करती हैं, उम्र बढ़ने का मतलब यह नहीं है कि सीखना कम कर देना चाहिए। लोपेज ने ग्रेजिया पत्रिका को बताया, “मैं लगातार विकसित होने कोशिश करती हूं, ताकि मैं एक ही जगह अटक कर न रह जाऊं। लोगों के साथ यह होता है – आप उन्हें देखकर यह राय बनाते हैं कि यह एक ही जगह पर अटक कर रह गया या उसने खुद को आगे बढ़ाया।”
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘सेकंड एक्ट’ की अभिनेत्री ने कहा कि इंसान की उम्र बढ़ने का मतलब यह नहीं कि वह चीजों को कम कर दे क्योंकि बदलाव आगे बढ़ने का मौका हमेशा होता है और यह केवल लोगों की अपनी धारणाएं हैं जो उन्हें बांधे रखती हैं। ‘ऑन द फ्लोर’ हिटमेकर ने कहा कि वह मानती हैं कि चीजें बेहतर और बेहतर ही होती हैं और केवल एक ही चीज आपको रोकती है और वह आप खुद होते हैं।