/mayapuri/media/post_banners/45293ef6dae72cb04d54841a74962f1314553522549748548ae832d91bcbeb80.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रूही अफजा की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह राजकुमार राव के साथ लीड रोल में नजर आएंगी हैं। यह फिल्म के निर्देशन में बन रही है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।उनकी यह फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में है। वहीं फिल्म को लेकर एक और खंबर सामने आ रही है की इस फिल्म में जाह्नवी कपूर डबल रोल में नजर आएंगी। जाह्नवी इस फिल्म में अफसाना नाम के किरदार को निभाएंगी। जाह्नवी फिल्म के लिए कड़ी मेहनत भी कर रही हैं लेकिन वह अपनी फिल्म के बारे में बात करने को लेकर थोड़ी सी अंधविश्वासी हैं
/mayapuri/media/post_attachments/dd4eaf667bcd77ca9924044e9f548f4415fc3e8ef7c52aea3f038053eaa15cd0.jpg)
वहीं जब जाह्नवी से इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो जाह्नवी ने कहा, ‘‘फिल्म की शूटिंग बहुत अच्छे से हो रही है। आप मुझे अंधविश्वासी कहें या पुराने विचारों वाली कहें, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि यदि मैं अपनी फिल्म के बारे में ज्यादा बात करूंगी तो उसे बुरी नजर लग सकती है। इसलिए मैं फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगी। फिल्म का हिस्सा बन कर और इसमें शामिल लोगों के साथ काम करने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं।''
/mayapuri/media/post_attachments/7395ac1c05095372e06f8d0dc2cb8587c4d94865125d7c9af32b7f3718578913.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6528fdeb64de4aacb525e1f904a11a2cc58bdc1b1bd984de78f7060b61a0f36e.jpg)
बता दें जाह्नवी फिल्म रूही अफजा के अलावा करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त और गुंजन सक्सेना की बायोपिक में दिखेंगी
/mayapuri/media/post_attachments/094cfb87ff6a0345165a422c0e36b94a548639a843d4dc8d96b20413f66bad5b.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)