/mayapuri/media/post_banners/7e35a02dc540d0dfdbfb1df808e1cb34af7f1f172a76c696b4b50134707b87d0.jpg)
नई दिल्ली, 12 नवम्बर 2021. बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस में शुमार जान्हवी कपूर (Jhanvi Kapoor ) इन दिनों छुट्टियों पर हैं और वो ये छुट्टियां काफी इंजॉय कर रही है। साथ ही जान्हवी वहां से अपनी बेहद दिलकश फोटोज शेयर कर रही हैं। जान्हवी का सोशल मीडिया इन दिनों हॉट फोटोज से भरा पड़ा है और उनकी अदाएं फैंस को काफी पसंद आ रही है। जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor ) अपने दोस्तों और बहन के साथ छुट्टियों के मजे ले रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b40cc19e0969d063e0b484579267525fde8a2a9f8f90d85f9d9ffc2cd063c47d.jpg)
आपको बता दें कि, जान्हवी कपूर (Jhanvi Kapoor )ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में जान्हवी एकदम हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। शेयर की गई तस्वीरों में जान्हवी फ्लोरल बिकिनी पहने हुए नजर रही हैं इसी के साथ ही उन्होंने स्टॉल लपेटा हुआ है। इसी के साथ जाह्नवी ने अपने कैप्शन में लिखा है- 'लुंगी डांस'.
/mayapuri/media/post_attachments/75467824c831a2019b9bc843186f8b725c7c585203e2d13b96902bef1ab521bc.jpg)
वहीं इससे पहले जाह्नवी दुबई में समंदर में एंजॉय करती हुई दिखीं थी। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह जेट स्की चलाती हुई नजर आ रही हैं। इस वक्त वो अपने पिता के साथ ही दुबई में छुट्टियां मना रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/4aae29e17ab431e771cda8e72a53ea70545a1c5efc7659a5896f92601c6c2bbf.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)