Advertisment

जान्हवी कपूर की अगली फिल्म होगी एक बायोपिक जानिए किसका निभाएंगी किरदार

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
जान्हवी कपूर की अगली फिल्म होगी एक बायोपिक जानिए किसका निभाएंगी किरदार

फिल्म धड़क की सक्सेस के बाद जान्हवी के पास जैसे फिल्मों की लाइन लग गयी है। कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी की जान्हवी जल्द ही करण जौहर की एक और फिल्म तख़्त में नजर आने वाली है। जिसकी घोषणा खुद करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया में की थी आपको बता दें की रणवीर सिंह, करीना कपूर खान जैसे बड़े सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा है। जान्हवी अपनी दूसरी फिल्म में एक पीरियड ड्रामा फिल्म का हिस्सा बन रही है।

Advertisment

अब हाल ही में यह खबर आ रही है की जान्हवी ने तीसरी फिल्म भी साईन कर ली है। जो एक बायोपिक है जी हां जान्हवी जल्द ही इंडियन एयर फोर्स की पहली महिला चॉपर पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी पर बेस्ड बायोपिक में नजर आएँगी। उसमें वह चॉपर पायलट के किरदार में नजर आएंगी। गुंजन ने करगिल युद्ध के समय अपनी वीरता का परिचय देते हुए कई सैनिकों की जान बचाई थी, जबकि उनके चॉपर पर दुश्मनों ने हमला भी कर दिया था। हालांकि, अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं है यानी कह सकते है की जान्हवी कपूर भी अपनी माँ श्रीदेवी के तरह रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना सीख रही है।

Advertisment
Latest Stories