Jiah Khan case: दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) को सुसाइड किए 10 साल हो चुके हैं. जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पर लगा था. मामले की सुनवाई आज, 28 अप्रैल 2023 को होगी. वहीं जिया खान की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि जिया को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी. वहीं आज कोर्ट फैसले से पहले सूरज पंचोली को मुंबई में सीबीआई अदालत में अपने घर से निकलते हुए देखा गया था. अब देखना ये हैं कोर्ट क्या फैसला सुनाता हैं.
घर में मिली थी जिया खान की डेड बॉडी
राबिया खान के मुताबिक जिया की हत्या सुसाइड (Jiah Khan Suicide case) नहीं थी. 3 जून 2013 को 25 साल की जिया की लाश उनके जुहू स्थित घर से मिली थी. राबिया ने सूरज के खिलाफ मुंबई की कोर्ट में केस किया था . पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर सूरज को गिरफ्तार भी कर लिया था. उसके बाद 10 साल तक जांच चलती रही. इस मामले में सीबीआई ने दखल दिया था. अब एक दशक बाद कोर्ट में सुनवाई होगी.
जिया का लिखा सुसाइड नोट
खुदकुशी करने से पहले जिया खान ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. जिया ने अपने सुसाइड नोट में लिखा जिसमें उन्होंने अपनी परेशानी के बारे में बताया था. “अब सब कुछ बताने का सही समय है क्योंकि खोने के लिए कुछ नहीं बचा है. वैसे भी, मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं. अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि मैं जा चुकी हूं या जाने वाली हूं. मैं अंदर से टूट गई हूं. तुम्हारे प्यार में मैं अपने आप को पूरी तरह से भूल गई था, लेकिन तुम ही थे जो मुझे परेशान करते रहे. मैंने तुमसे बहुत प्यार किया, खुद को भूल गई, लेकिन तुमने मुझे बर्बाद कर दिया. अब मुझे अपने जीवन में रोशनी नहीं दिखती. सुबह जब आंख खुलती है तो बिस्तर से उठने का मन नहीं करता. मैं तुम्हारे साथ अपना भविष्य देखती थी, मुझे उम्मीद थी कि हम साथ रहेंगे. लेकिन तुमने सब कुछ बर्बाद कर दिया,"