/mayapuri/media/post_banners/74b1ac9c48df985e7bb0bc764b3102eb8a91c032268da184c38ab4882075661d.jpg)
बॉलीवुड एक्टर जिम सरभ हमेशा ही फिल्मों में अपनी जबरदस्त अदाकारी को लेकर सुर्खियों में रहे है। वह संजू, पद्मावत, नीरजा और राब्ता जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके है।
/mayapuri/media/post_attachments/b3129f6dfbcd3f91befd20adae2ea15b35b612240648662a542daf24f0f1882b.jpg)
हाल ही में अब फिल्मों के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आए है। दरअसल गुरुवार रात को जिम सरभ को मुंबई के सोहो हाउस के बाहर स्पॉट किया। इस दौरान वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए। लेकिन कैमरा देखते ही उनकी गर्लफ्रेंड ने अपना चेहरा छिपा लिया। वहीं जिम अराम से बैठे दिखे। इस दौरान दोनों ऑटो रिक्शा में बैठे हुए थे। हालांकि जिम की गर्लफ्रेंड कौन है इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है।
/mayapuri/media/post_attachments/14cebc5aa79c8bea5b0734b3fe5c475fe7ac476acad77f854192b0d69e58df30.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7a1bdba545dff08db34e3142168c9388bc9b58a069a4103d68c5ba4dc7ec90ed.jpg)
बता दें कि जिम सरभ से पहले सारा-अन्नया और टाइगर श्रॉफ को बहन के साथ ऑटो रिक्शा पर देखा जा चुका है। इन सभी स्टारस को देखकर तो ऐसा लगता है कि इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स पर ऑटो राइड का भूत चढ़ा हुआ है। अगर बात करें जिम सरभ की तो वह संजू, पद्मावत, नीरजा और राब्ता जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)