![JIO MAMI Film Festival में रेड कार्पेट पर छाए बॉलीवुड सितारे](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/mayapuri/media/post_banners/d5c2bf20ade527751b51560c642967954ddf9b65bdcbdb05f3d91809cc968b38.png)
Jio MAMI Film Festival: 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलने वाले Jio MAMI फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. वहीं जियो मामी फिल्म फेस्टिवल (Jio MAMI Film Festival) की ओपनिंग नाइट में फिल्म फेस्टिवल की चेयरपर्सन प्रियंका चोपड़ा ने वाइड गाउन पहनकर पहुंची.
जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ तो वहीं सैफ अली खान ने करिश्मा कपूर के साथ इवेंट में शिरकत की.
यहां देखें- Jio MAMI Film Festival में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरते हुए नज़र आई Priyanka Chopra
सितारों ने इवेंट में लगाएं चार चांद
?si=xjthHSlO_z-OW9nT
वहीं जियो मामी फिल्म फेस्टिवल की रात करीना कपूर, एकता कपूर, सोनम कपूर, ऋचा चड्ढा, अली फज़ल, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल, रणदीप हुडा, भूमि पेडनेकर, विजय वर्मा, तारा सुतारिया, दिव्या कुमार खोसला, मधुर भंडारकर, पलक तिवारी, करण जौहर, मुकेश छाबड़ा, बाबिल खान, कोंकणा सेन शर्मा, सनी लियोन, विशाल भारद्वाज, राजकुमार राव, अदिति राव हैदरी और कमल हासन ने रेड कार्पेट पर बेहतरीन पोज भी दिए.
10 दिनों तक चलेगा जियो मामी फिल्म फेस्टिवल
?si=CdwYmfcrTpLaGRxW
आपको बता दें कि Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल दुनिया भर के टॉप फिल्म फेस्टिवल में से एक है, जिसमें 10 दिनों में 250 से ज्यादा फिल्में शामिल होती हैं. यह फेस्टिवल जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जा रहा है, जो 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा.