पांच दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन फिल्म महोत्सव (SCO) में Jio Studio ने मारी बाजी

author-image
By Shanti Swaroop Tripathi
New Update
पांच दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन फिल्म महोत्सव (SCO) में Jio Studio ने मारी बाजी

 27 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक मुंबई में ‘राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम’ के सहयोग से आयोजित ‘शंघाई सहयोग संगठन फिल्म महोत्सव (एससीओ)’ में ‘जियो स्टूडियोज’ की मराठी फिल्म ‘‘गोदावरी’ को 14 फिल्मों में से सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुना गया.इस फिल्म समारोह में देश विदेश की कुछ बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ के चेअरमैन व फिल्म गीतकार प्रसून जोशी और अभिनेता आर माधवन के हाथों गोदावरी फिल्म के निर्देशक  निखिल महाजन और जियो स्टूडियोज के मराठी कंटेंट हेड  निखिल साने को यह पुरस्कार प्रदान किया गया.इस शानदार समारोह में फिल्म के हीरो जितेंद्र जोशी, हीरोइन गौरी नलावड़े और फिल्म की पूरी टीम उपस्थित थी.  

पहले इस फिल्म को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर 1 मई 2021 को प्रदर्शित करने की योजना थी,मगर कोविड महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था.फिर 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया.उस वक्त फिल्म ‘‘गोदावरी’’ को फिल्म समीक्षकों, फिल्मी हस्तियों और दर्शकों द्वारा सराहा जा चुका है.इतना ही नही इस फिल्म ने सिनेमाघरों में प्रदर्शन से पहले ही देश विदेश के कई महत्वपूर्ण फिल्म मराठी भाषा की फिल्म ‘गोदावरी’ को 2021 के वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उत्सव कार्यक्रम के ‘समकालीन विश्व सिनेमा‘ खंड में आमंत्रित किया गया था.जहां इसका विश्व प्रीमियर 4 अक्टूबर 2021 को हुआ था.फिर फिल्म को नवंबर 2021 में संपन्न न्यूजीलैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘‘वेलिंगटन संस्करण’ के लिए भी आमंत्रित किया गया था.इतना ही नही ‘भारतीय पैनोरमा‘ खंड की फीचर फिल्म श्रेणी में भारत के 52 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में षामिल थी.इसे गोल्डन पीकॉक अवार्ड्स श्रेणी के लिए भी चुना गया है.बाद में मार्च 2022 में, इसे पुणे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया गया, जहाँ इसने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ छायांकन पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ संगीत विशेष जूरी पुरस्कार से नवाजाप गया. फिल्म को 7 मई 2022 को प्रदर्शित न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के 22वें संस्करण में उद्घाटन फिल्म के रूप में भी चुना गया था.इस फिल्म को 19 मई को पलैस डेस फेस्टिवल में फेस्टिवल के 2022 संस्करण के साथ आयोजित मार्चे डू फिल्म में कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया था।होत्सवों में अपनी पहचान बनाई थी. 

निखिल महाजन निर्देशित फिल्म ‘‘गोदावरी’’ में नाशिक,महाराष्ट् में गोदावरी नदी के तट पर रहने वाले एक परिवार की कहानी बयां की गयी है.फिल्म में नदी और इंसान के बीच के रिश्तें का खूबसूरत चित्रण है.इस नाटकीय फिल्म का निर्माण ‘ब्लू ड्रॉप फिल्म्स’ के बैनर तले जितेंद्र जोशी, मिताली जोशी, पवन मालू और निखिल महाजन ने किया है.फिल्म को नीना कुलकर्णी, जितेंद्र जोशी और विक्रम गोखले ने अपने अभिनय से संवारा है.

Latest Stories