/mayapuri/media/post_banners/1587606bcc1759572a8f95adc1a5307ccd3ec670e589ec28b93ec2a7f2dd645e.jpg)
गत शनिवार (27 जनवरी) की संध्या बालाजी प्रोडक्शन हाउस के लिए एक बेहद उत्साह भरा दिन रहा क्योंकि प्रोडक्शन की मुखिया, टीवी क्वीन एकता कपूर अपने बेटे का जन्म दिन मना रही थी. इस मौके पर एक दूसरा कौतुहल भी था कि अपने नाती (ग्रैंड सन) के रूप में वरिष्ठ अभिनेता और कम्पनी के सुप्रीमो जितेंद्र अपने बचपने को यहां साकार रूप में देख रहे थे.जितेंद्र ने छोटे रवि को देखा तो उसे अपलक देखते रह गए. वहां खड़े लोगों ने महसूस किया कि एक रवि दूसरे रवि को निहार रहा था.
/mayapuri/media/post_attachments/47d5dcf36c9058dc0d970aaef8ed5bed1db465b9c19eb47d00e7de515612f7ad.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/b996d545e810ffa8a4e6b7ab5a9c113130c44372b8810ee7ab441e977abcb425.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/97eea03f684c907186ae5d5a6f9b4256073f3d3c8cdf17350a32a9cf390f63ba.jpg)
बिन व्याही मां एकता कपूर ने अपने सरोगेसी माध्यम से पैदा किए बेटे का नाम रवि रखा है, यानी-रवि कपूर! और, यह नाम जितेंद्र के बचपन का नाम है.बचपन का रवि (जितेंद्र) बड़ा होकर इमिटेशनरी ज्वैलरी बेचते कैसे फिल्म स्टार जितेंद्र बन गया, यह अलग कहानी है. हां, उस दिन रवि के सामने बचपने वाला रवि था. दादा (रवि) पोते (रवि) के रूप में खुद को निहार रहा था ! शायद इसी सोच को ज़िंदा बनाए रखने के लिए जितेंद्र की बेटी एकता ने अपने बेटे का नाम 'रवि कपूर' रखा है.
/mayapuri/media/post_attachments/291ecc83a70d4ef23a388591dd6a30876e25f10d160a84c1a4ff8f6d090dbf6b.png)
/mayapuri/media/post_attachments/1bc7d097d3fbdc850d1a128ed1699142a72ecc4ec7d79f24682fb14fb304421e.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/c6b181db17ebd86a038750b4a2f770c31dc0e9acdd6c6aa1ca21266ec9234e82.jpg)
रवि के जन्म दिन पर उसे बधाई देने के लिए उनकी हम उम्र के करीब वाले दूसरे स्टार बेटे-बेटी जो वहां आए थे, वे थे- करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे- तैमूर और जेह, करन जौहर के बेटे-यश और बेटी- रूही, साक्षी तंवर की बेटी- दित्या, रीतेश देशमुख और जेनेलिया के दोनों बेटे- रेयान और राहिल, रोहित रेड्डी के बेटे आरव आदि. दूसरे मेहमानों को जो बालक रवि को विश करने आए थे, उनको अपनी मुस्कराहट से स्वागत दे रहे थे दादा रवि (जितेंद्र) अपनी चिर परिचित स्टाइल में. आनेवाले लोगों में- शिल्पा शेट्टी, साक्षी तंवर, रिद्धिमा पंडित, क्रिस्टल डिसौजा, रिद्धि डोगरा, जिनेलिया, रितेश देशमुख, तुषार कपूर आदि मेहमानों की लिस्ट में थे.
/mayapuri/media/post_attachments/4d5cc041077e8c7b73e01aa1676ea5a11cf2a7f35130e4c5bedad32cc4e0c54b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f25f1f380aea58ae0e9d33d2053cc2e512386caf94cf3b1c0a94fe6f264b897e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1c634cee3de2f507b8eac77e3f71a9f1aa895fc0529bfe1c5807cb1dbb9e7b54.jpg)
एकता कपूर के लिए यह बेहद प्रशन्नता का मौका था जिसे बताने की ज़रूरत नही है. जितेंद्र के लिए यह मुग्ध करने वाला पल था जो वह रवि में अपने बचपन के रवि को पा रहे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/aa42dc0e5d40ef375324a1e8ae2697c38a8f41ff52659aec778a6bd48ce4d796.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/59ab7f93f90975ddf0bc843744516bf5c3781b91c080aa7956aa2031ed505ea1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/61700e5a478aa5bf38c0d32d7cf8f69acb7a8b8cf36e5435df5882b8445868d1.png)
/mayapuri/media/post_attachments/ce879300ce0788291e137331a3158a47102c51e3924a96d25d39500c579587da.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7a3347d16e943d7e73d03afdcee9f8031abb3971a9f2b28a62b7154193d47ecd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/86ab588773d3445100fd928dac2555d155b19f0137bb73076cc5b0d845565846.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)