New Update
/mayapuri/media/post_banners/73104869f290f209cc8cbd693ead8ee4b896ec034f7ddea58313d8e0caf6f3e0.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत का मामला फिर उठ गया है। उनकी मां राबिया खान ने प्रधानमंत्री‘नरेंद्र मोदी’को चिट्ठी लिखकर न्याय की मांग की। उन्होंने कहा है की लोकल पुलिस ने उनकी बेटी की हत्या को सूसाइड का मामला बना दिया। उन्होंने दावा किया है कि 3 जून 2013 को जिया की उसके फ्लैट में हत्या हुई की गई थी। चिट्ठी में उन्होंने जिया को यूएस की नागरिक कहा है उनकी मां पहले भी सरकार से अपनी बेटी की मौत की दोबारा जांच करवाने की मांग कर चुकी हैं। इस मामले को लेकर सरकार की अनदेखी को लेकर ही अब राबिया खान ने नरेंद्र मोदी जी को चिट्ठी लिखी। और अपनी बेटी की मौत की फिर जांच करवाने की गुजारिश की है।
Latest Stories