/mayapuri/media/post_banners/b6aae96278d3c15d1ad5166d1e3187104efccaa6f567cd5f05358f284aee79b3.png)
Jogira Sara Ra Ra Teaser : गैंग्स ऑफ वासेपुर (gangs of wasseypur) से अपनी अलग पहचान बना चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui ) की हाल ही में एक फिल्म रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में नवाज़ुद्दीन के साथ नेहा शर्मा ( neha sharma) ने भी काम किया है. दोनों ने इस फिल्म में पहली बार काम किया है. नवाज़ुद्दीन इस तरह की फिल्म अथिया शेट्टी (athiya shetty) के साथ भी कर चुके हैं. हालांकि नवाज़ुद्दीन हमेशा अपने फैंस को अपने काम से हमेशा ही चौका देते हैं. चाहे वह 'बजरंगी भाई जान' ( bajrangi bhai jaan) का किरदार हो या गैंग्स ऑफ वासेपुर में उन्होंने डाकू का किरदार निभा कर सबको चौका दिया था. नवाजुद्दीन को इससे पहले साइड रोल करते हुए देखा गया था. लेकिन 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से उनको एक अलग पहचान मिली थी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. आपको बता दें कि एक लम्बे समय के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी 'जोगीरा सारा रा रा' के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए फिर से तैयार है. कुशन नंदी (Kushan Nandy) ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में उन्होंने नेहा शर्मा के साथ पहली बार काम किया है. फिल्म 11 मई को थिएटर में रिलीज़ होगी
NAWAZUDDIN SIDDIQUI: ‘JOGIRA SARA RA RA’ TEASER IS HERE... #NawazuddinSiddiqui and #NehaSharma star in #JogiraSaraRaRa, a rom-com with a twist… Directed by #KushanNandy… In *cinemas* 12 May 2023.#JogiraSaraRaRaTeaser: pic.twitter.com/L0bodhWOC3
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 14, 2023
टीज़र की अगर बात करें तो टीज़र शुरू होता है नवाज़ुद्दीन की दमदार एक्टिंग से.वहीँ नेहा शर्मा शादी के जोड़े में दिखाई देती हैं..इसके साथ ही साथ नवाज़ुद्दीन ने एक लड़की को कंधे पर उठाया हुआ है नेहा शर्मा और नवाज़ुद्दीन का फिल्म में नेहा शर्मा के साथ लव एंगल लग रहा है. फिल्म में उनका एक सिग्नेचर डायलॉग है जिसमे वह बोलते हुए दिखते हैं कि "जोगी का जुगाड़ कभी फ़ैल नहीं होता है". नेहा शर्मा वही एक सीन में उन पर चिल्लाते हुए दिखती हैं कि इसका कोई जुगाड़ नहीं चलता है. सारे जुगाड़ फ़ैल होते हैं. अगर टीज़र की बात करें तो इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का तो है ही साथ में यह एक रोमांटिक मूवी भी लग रही है.
'जोगीरा सारा रा रा' मूवी में जरीना वहाब (Zarina Wahab) , संजय मिश्रा ( sanjay mishra), महाक्षय चक्रवर्ती (Mahakshay Chakraborty) ने भी इस फिल्म में साथ काम किया है. इससे पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने 'हड्डी' (haddi) मूवी में काम किया था. उस मूवी में उन्होंने छोटे शहर के लड़के हरि की भूमिका निभाई है, जिसके मन में औरत बनने की ख्वाहिश होती है. इस मूवी में भारतीय ट्रांसजेंडर्स के बारे में बताया गया है. कहानी नवाज़ुद्दीन के इर्द गिर्द घूमती है. नवाज़ुद्ट्रांदीन ने ट्रांसजेंडर की भूमिका से दर्शकों को हैरान कर दिया था.
हाल ही में नवाज़ुद्दीन अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. मीडिया में उनकी पत्नी आलिया (ज़ैनब) और उसका भाई शमसुद्दीन ने उन् पर कई एलीगेशन लगाए थे. अक्सर मीडिया से कम बात करने वाले और सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक स्टेटमेंट रिलीज़ किया था. जिसमे उन्होंने उन्होंने फेंस से अपनी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ बाते शेयर किया . दोनों के तलाक का मामला सोशल मीडिया पर चल रहा है. हाल ही में नवाज़ुद्दीन और उनकी बीवी को हाई कोर्ट की तरफ से एक नोटिस मिला था. जिसमे दोनों को किसी भी तरह की पर्सनल डिटेल को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए मना किया गया था .