/mayapuri/media/post_banners/043d82cf90c6e25a904ac078a60c45703602ca8f57040fa84ea7e53fb255e1ab.jpg)
अपनी फिल्म 'परमाणु' को लेकर काफी समय से चर्चा में रहे जॉन अब्राहम अपनी अगली फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का नाम है 'बटला हाउस'। इस फिल्म को निखिल आडवानी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसकी शूटिंग सितंबर में शुरू होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट रितेश शाह ने लिखी है।
डीसीपी संजीव कुमार का रोल निभाएंगे जॉन
जॉन अब्राहम इस फिल्म में डीसीपी संजीव कुमार यादव का किरदार निभाएंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में हुए बटला हाउस एनकाउंटर को दिल्ली पुलिस के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने लीड किया था। निखिल आडवाणी का मानना है कि संजीव कुमार यादव के किरदार में जॉन एकदम फिट बैठते हैं। उनकी बॉडी, हाइट सब कुछ इस रोल के लिए एकदम सही है।
इसके अलावा जॉन की फिल्म परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण 25 मई को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है।