'बटला हाउस' का फर्स्ट लुक आया सामने, नए अवतार में दिखे जॉन अब्राहम

author-image
By Sangya Singh
New Update
'बटला हाउस' का फर्स्ट लुक आया सामने, नए अवतार में दिखे जॉन अब्राहम

बॉलीवुड ऐक्टर जॉन अब्राहम की सच्ची घटना पर आधारित अपकमिंग फिल्म ‘बटला हाउस’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में जॉन अब्राहम दमदार पुलिस वाले के रोल में नजर आ रहे हैं। जॉन पुलिस की यूनिफॉर्म में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने वर्दी के साथ में मेडल और टोपी पहनी हुई है। पोस्टर में लिखा नजर आ रहा है इंडियन मुजाहिद्दीन।

आपको बता दें कि, पोस्टर के साथ में बताया जा रहा है कि, ‘सत्यमेव जयते’ ने इस फिल्म के साथ हाथ मिलाया है। वहीं फिल्म की शूटिंग के बारे में भी जानकारी दी गई है। जॉन की फिल्म ‘बटला हाउस’ की शूटिंग इस साल अक्टूबर मिड से शुरु हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई और नेपाल में की जाएगी। फिल्म की अगले साल यानी 15 अगस्त 2019 को रिलीज की जाएगी।

यह फिल्म 2008 में दिल्ली में हुए बटला हाउस एनकाउंटर पर बेस्ड है। इससे पहले फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किये गए हैं। फिल्म के पोस्टर जॉन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, पोस्टर के साथ लिखा हुआ है, ‘जब आपकी सारी उपलब्धियां एक पल में मिट जाती हैं’।

आपको बता दें कि इससे पहले भी जॉन ने एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें उनका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था। जिसके बाद दर्शकों के बीच सस्पेंस काफी बढ़ गया था। इस ट्वीट के साथ भी उन्होंने लिखा था कि ‘हर कहानी के दो पहलू होते हैं, एक सही और एक गलत लेकिन क्या हो अगर इन दोनों के बीच की लाइन काफी हल्की हो?’

Latest Stories