इन दिनों जॉन अब्राहम पोकरण में अपनी अपकमिंग फिल्म 'परमाणु—द स्टोरी' की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन सुनने में आया है कि इस शूटिंग के दौरान एक आदमी ने जॉन पर पत्थर फेंका जिसके बाद गुस्से में जॉन ने शूटिंग करने से मना कर दिया। जी हाँ बृहस्पतिवार रात असामाजिक तत्वों द्वारा फेंके गए पत्थर से नाराज होकर अभिनेता जॉन अब्राहम व फिल्म यूनिट ने शूटिंग को रद्द करने का निर्णय लिया है। ख़बरों के अनुसार, परमाणु—द स्टोरी ऑफ पोकरण फिल्म की शूटिंग दो दिन पूर्व पोकरण कस्बे में प्रारंभ हुई। पिछले एक सप्ताह से फिल्म शूटिंग की तैयारियां चल रही थी और बृहस्पतिवार से शुरू हुई शूटिंग में अभिनेता जॉन अब्राहम भी पोकरण पहुंचे। पोकरण कस्बे में टेलीफोन बूथ पर जॉन अब्राहम का शूट फिल्माया जा रहा था। तभी शूटिंग के दौरान अचानक किसी असामाजिक तत्व ने एसटीडी बूथ पर पत्थर फेंक दिया। रात्रि में अंधेरा होने के कारण करतूत करने वाले की पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद जॉन को बहुत गुस्सा आया तब जॉन और फिल्म की पूरी टीम ने पोकरण में शूटिंग करने से साफ़ मना कर दिया। गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह तक पोकरण के बाजारों व गलियों में शूटिंग होनी थी, लेकिन इस घटनाक्रम के बाद शूटिंग पर विराम लगा दिया गया है। जानकारी के अनुसार अब पोकरण फोर्ट और जैसलमेर के बाजारों में ही फिल्म की शूटिंग की जाएगी।
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम पर पोकरण में फेंका गया पत्थर..गुस्साए जॉन ने रोकी शूटिंग
New Update