'सत्यमेव जयते' को देशभक्ति फिल्म नहीं मानते जॉन अब्राहम

author-image
By Sangya Singh
New Update
'सत्यमेव जयते' को देशभक्ति फिल्म नहीं मानते जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम की पिछली फिल्म 'परमाणु'  के बारे में लोगों के बीच बहस छिड़ी थे कि ये एक देशभक्ति फिल्म है या नहीं ? परमाणु परीक्षणों को लेकर बनी अपनी इस फिल्म को  लेकर जॉन अब्राहम कभी कहते थे कि इसे देशभक्ति से जोड़ना ठीक नहीं, तो कभी वो कहते थे कि हमारी फिल्म देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन यह फिल्म जॉन अब्राहम को बड़ा सबक सिखा गई। यह सबक कौन सा था, इस सवाल का जवाब अब मिल रहा है, जब जॉन 15 अगस्त को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'सत्यमेव जयते' का प्रमोशन कर रहे हैं। 'सत्यमेव' जयते को लेकर जॉन वैसे तो बहुत सारी बातें बताते हैं, लेकिन उनका सबसे ज्यादा जोर इस बात पर होता है कि इसे देशभक्ति की फिल्म माना जाए। तो इसे किस तरह कि फिल्म माना जाए ?  जॉन के पास इस सवाल का जवाब भी होता है।

मसालेदार है फिल्म है सत्यमेव जयते

जॉन कहते हैं, 'यह मसालेदार फिल्म है, जो पब्लिक को एंटरटेन करने के लिए बनाई गई है। इसमें दशभक्ति जैसा कुछ नहीं है'। किसी ने साथ में सवाल दाग दिया, मसालेदार एंटरटेनमेंट, मतलब 'रेस-3' जैसी ? इस सवाल को अनसुना करके जॉन आगे बढ़ गए, लेकिन उनके चेहरे के भाव बदल चुके थे।

Latest Stories