Advertisment

देश के सच्चे हीरो अभिनंदन का किरदार निभाना चाहते है जॉन अब्राहम

author-image
By Pankaj Namdev
देश के सच्चे हीरो अभिनंदन का किरदार निभाना चाहते है जॉन अब्राहम
New Update

बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम को एक्शन फिल्मे करना बेहद पसंद है पिछले काफी समय से 'फोर्स', 'फोर्स 2', 'मद्रास कैफे', 'सत्यमेव जयते' और 'परमाणु' जैसी देशप्रेम से ओत-प्रोत फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अब वह अपनी अगली फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' से देशभक्ति जगाना चाहते है। हाल ही में जॉन ने अपनी फिल्म रॉ का ट्रेलर लॉन्च किया।

अब चूंकि जॉन की यह फिल्म भारत-पाक के तल्ख रिश्तों पर बात करती है और कहानी एक रॉ एजेंट की है, ऐसे में इस मौके पर मीडिया ने जॉन से पुलवामा टेरर अटैक, सर्जिकल स्ट्राइक 2, एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के वतन वापसी पर बहुत से सवाल पूछे। परदे पर देश प्रेम की भावना किरदारों को निभा रहे जॉन से जब यह पूछा गया कि क्या विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के किरदार को परदे पर खुद निभाना चाहेंगे?

सवाल सुनकर जॉन के चेहरे में खुशी की लहर थी, एक अलग जोश था। जवाब देते हुए जॉन ने कहा, 'जी हां, डेफिनेटली। मेरे हिसाब से वह देश के सच्चे हीरो हैं। मैंने पहले भी कहा है कि हम तो रील लाइफ में हीरो है, लेकिन कमांडर तो हमारे असली हीरो, उनका रोल मिलेगा तो जरूर करना चाहूंगा। मैंने सुना है कि बहुत से निर्माताओं ने पुलवामा टेरर अटैक को लेकर कुछ फिल्मों के नाम को रजिस्टर्ड किया है।'

#John Abraham #RAW #Romeo Akbar Walter #iaf pilot abhinandan vardhman
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe